माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद पूरे यूपी में धारा 144 लगा दी गई है। अतीक के मर्डर को लेकर तमाम तरह के बयान सामने आ रहे हैं। अब उमेश पाल ही पत्नी जयापाल का अतीक अहमद को 48 घंटे पहले दिया गया बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
उमेश पाल की फरवरी में हत्या कर दी गई थी। इस हत्या का आरोप अतीक और उसके लोगों पर लगा है। दो दिन पहले असद की हत्या के न्यूज एजेंसी ANI को दिए बयान में उमेश पाल की पत्नी जयापाल ने कहा था कि अतीक की हत्या भी वैसे ही की जाए, जैसे उनके पति को मारा गया।
न्यूज एजेंसी ANI को दिए बयान में जया पाल ने कहा था, “माननीय मुख्यमंत्री को मैं धन्यवाद दूंगी इसलिए क्योंकि जो कार्यवाही वो करवा रहे हैं या कर रहे हैं क्योंकि ये मेरे हाथ में तो है नहीं और ये शासन प्रशासन द्वारा हो रहा है। मैं चाहती हूं कि इन्हें लाकर ये जो पूछताछ के लिए कर रहे हैं, मैं सिर्फ यही मांग करुंगी कि इन्होंने जो मेरे आदमी और मेरे दो गनर्स की हत्या करवाई, इस तरह से इनकी जो पूछताछ होगी, वो पूछताछ करें, कार्यवाही करें। मैं सिर्फ यहीं मांग कर रही हूं कि इनकी भी इसी तरह से हत्या करवाई जाए।”
उमेश पाल की हत्या के बाद रेडार पर आया अतीक का परिवार!
बहुजन समाज पार्टी विधायक राजू पाल की हत्या मामले के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके दो पुलिस सुरक्षा गार्ड की 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल की पत्नी जया पाल द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर 25 फरवरी को अतीक, अशरफ, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, असद सहित उसके दो बेटों, शूटर गुड्डू मुस्लिम और गुलाम तथा नौ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
उत्तर प्रदेश पुलिस 2006 के उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक और अशरफ को एक अदालत में पेश करने के लिए गुजरात के अहमदाबाद में उच्च सुरक्षा वाली साबरमती केंद्रीय जेल से 26 मार्च को प्रयागराज लेकर आई थी। अदालत ने 28 मार्च को अपहरण मामले में अतीक और दो अन्य को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। पुलिस ने बताया कि अतीक पर उमेश पाल हत्याकांड सहित 100 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे।