प्रयागराज में पूर्व सांसद अतीक अहमद की हत्या के बाद से पुलिस को धमकी भरे ट्वीट किए जा रहे हैं। इन ट्वीट में अतीक की हत्या का बदला लेने की बात कही जा रही है। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि यह ट्वीट जम्मू-कश्मीर से किए जा रहे थे। जिस ट्विटर अकाउंट से यह ट्वीट किए गए हैं उन्हें कश्मीर के पुंछ इलाके से हैंडल किया जा रहा था। जांच में सामने आया है कि धमकी भरे ट्वीट ‘द सज्जाद मुगल’ नाम के हैंडल से किए गए थे।
23 दिन में किए 23 ट्वीट
जानकारी के मुताबिक पुलिस को पिछले 23 दिन 23 धमकी भरे ट्वीट किए गए हैं। इस ट्वीट में कहा गया कि अतीक की नस्ल अभी खत्म नहीं हुई है। अतीक के बेटे अभी जिंदा हैं। वह अतीक का हत्या का बदला लेंगे। पुलिस को पहला ट्वीट 16 अप्रैल को मिला था। इसके बाद से लगातार ट्वीट किए जा रहे हैं। पुलिस ने जब ट्विटर हैंडल की जांच की तो पता चला कि इसे बॉर्डर इलाके से ट्वीट किया जा रहा था।
अब सुरक्षा एजेंसियां इस मामले मामले में पाकिस्तान एंगल की भी जांच कर रही हैं। साइबर थाने की पुलिस एड्रेस वेरीफाई करने के बाद जल्द ही जम्मू-कश्मीर के पुंछ जाने की भी तैयारी में है। इस मामले में प्रयागराज के साइबर क्राइम थाने में आईपीसी की धारा 505 (2) और आईटी एक्ट 2008 की धारा 66 के तहत केस दर्ज किया गया है।
पुलिस को मिली अहम जानकारी
जांच में सामने आया है कि ट्वीट करने वाले शख्स एआईएमआईएम का सदस्य भी है। ओवैसी के समर्थन में उसके कई पोस्ट और वीडियो हैं। उसका यू ट्यूब अकाउंट भी है। पुलिस ने बताया कि इस शख्स ने अपने ट्विटर हैंडल से ओवैसी के समर्थन में कई ट्वीट किए हैं। इसना ही नहीं उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में ओवैसी के समर्थन में मतदान की भी अपील की गई है। बता दें कि अतीक अहमद की 15 अप्रैल को प्रयागराज में उस दौरान हत्या कर दी गई जब पुलिस उसे अशरफ के साथ मेडिकल कराने अस्पताल लेकर जा रही थी। इसी दौरान तीन हमलावरों ने दोनों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी।