माफिया डॉन अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से बुधवार शाम प्रयागराज जेल लाया गया। आज उसकी उमेश पाल हत्याकांड मामले में जिला कोर्ट में पेशी होगी। इससे पहले ही अतीक अहमद की जेल में तबियत बिगड़ गई है। सूत्रों का कहना है कि अतीक अहमद तो हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है। देर रात उसे परेशानी बढ़ने पर दवाई दी गई। दो डॉक्टरों की एक टीम उसकी जांच कर रही है। उधर अतीक और उसके भाई अशरफ की पेशी को देखते हुए गुरुवार को कचहरी परिसर में कड़े सुरक्षा प्रबंध करने का निर्णय लिया गया है। कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं व वादकारियों को ही जाने की अनुमति होगी। सुरक्षा के मद्देनजर पीएसी के साथ ही आरएएफ की भी तैनाती की जाएगी।

स्पेशल टीम करेगी पूछताछ

उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद को बी वारंट पर लाए गए पर लाया है। अतीक के अलावा उसके भाई अशरफ को भी बरेली जेल से बुधवार को ही नैनी जेल लाया गया। इन दोनों से पूछताछ के लिए पुलिस अफसरों की स्पेशल टीम तैयार कर ली गई है। सूत्रों के मुताबिक उमेश पाल हत्याकांड मामले में पूछताछ के लिए पुलिस ने करीब 200 सवालों की लिस्ट तैयार की है। उमेश पाल हत्याकांड की जांच में जुटी धूमनगंज पुलिस का दावा है कि अब तक कि विवेचना में इस बात के अहम सबूत मिले हैं कि इसकी साजिश साबरमती जेल में बंद अतीक और बरेली जेल में बंद अशरफ ने ही रची।

ईडी ने 75 लाख कैश किया बरामद

पुलिस के साथ ही ईडी ने भी अतीक पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बुधवार को ईडी ने अतीक के कई ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की। सूत्रों ने कहा कि छापेमारी में 75 लाख रुपए नगद और 200 बैंक खातों और लगभग 50 मुखौटा (शेल) कंपनियों से जुड़े दस्तावेज जब्त किए गए।प्रयागराज में 15 परिसरों पर सुबह-सुबह छापेमारी की गई, जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस की टीमों ने ईडी अधिकारियों को सशस्त्र सुरक्षा प्रदान की।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि ईडी की टीमों ने 75 लाख रुपए नगद, कुछ विदेशी मुद्रा, लगभग 200 बैंक खातों और 50 मुखौटा संस्थानों से संबंधित दस्तावेज और पासबुक जब्त किए हैं, जिनके बारे में संदेह है कि अतीक व उसने सहयोगियों ने इनका इस्तेमाल जबरन वसूली, जमीन हड़पने और अन्य आपराधिक गतिविधियों से अर्जित ‘गलत कमाई के शोधन के लिए किया। सूत्रों के अनुसार, ईडी ने जिन लोगों के खिलाफ छापेमारी की उनमें अतीक अहमद के रिश्तेदार खालिद जफर, उसके साथी व वकील सौलत हनीफ खान, उसके सहयोगी असद, वदूद अहमद, काली, मोहसिन, लेखाकार सबीह अहमद, आसिफ जाफरी और सीताराम शुक्ला तथा भवन निर्माण कारोबारी संजीव अग्रवाल तथा दीपक भार्गव शामिल हैं।