माफिया डॉन अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। अब अतीक के भाई अशरफ के वकील (Atiq Ahmed Advocate) ने दावा किया है कि उनके मुवक्किल को एक पुलिस अधिकारी ने पहले ही कह दिया था कि 15 दिनों में उनकी हत्या कर दी जाएगी।

न्यूज एजेंसी ANI को दिए बयान में अशरफ के वकील ने यह भी दावा किया की दोनों माफिया भाइयों की हत्या एक सियासी साजिश के तहत की गई है। वकील विजय मिश्रा ने ANI से बातचीत में कहा कि अशरफ को जब प्रयागराज से जिला जेल बरेली ले जाया जा रहा था तो उससे पहले उनको पुलिस लाइन ले जाया गया। वहां एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा था कि इस बार तो बचे हो लेकिन 15 दिन में तुम्हें जेल से निकालकर तुम्हारा काम तमाम कर देंगे।

वकील विजय मिश्रा ने आगे कहा, “इस बाबत यह जानकारी उन्होंने मीडिया को भी दी थी और उसी के द्वारा हमें भी प्राप्त हुई थी। इस बाबत जानकारी लेने के लिए मैं उनसे मुलाकात करने जिला जेल बरेली भी गया था तो वहां उन्होंने मुझे बताया था कि किसी अधिकारी ने जो है कि उनको धमकी दी थी कि 15 दिनों में तुमको बरेली जेल से निकालकर तुम्हारी हत्या कर देंगे, तम्हारा काम तमाम करवा देंगे तो मैंने उनसे उस अधिकारी का नाम पूछा तो उन्होंने कहा कि आप मेरे अधिवक्ता हैं, मैं आपको नहीं बताऊंगा, नहीं तो आप परेशानी में पड़ सकते हैं।”

ANI से बातचीत के दौरान अतीक-अशरफ के वकील विजय मिश्रा (Vijay Mishra) ने किसी बंद लिफाफे का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा, ” उन्होंने मुझसे यह बताया था कि जब ऐसी कोई घटना मेरे साथ गठित होगी या हत्या होगी तो वो बंद लिफाफा सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट औऱ माननीय मुख्यमंत्री जी के पास पहुंच जाएगा।” इस दौरान वकील विजय मिश्रा ने कहा कि ये एक राजनैतिक साजिश और बहुत बड़ी साजिश के साथ यह हत्या करवाई गई है। शूट आउट में जो शूटर्स शामिल हैं, उनसे इनकी किसी भी तरह की कोई दुश्मनी नहीं थी।