उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक प्राथमिक स्कूल के सहायक अध्यापक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो महिला प्रिंसिपल के साथ अभद्रता करता नजर आ रहा है। इतना ही नहीं सुबह की प्रार्थना के समय वो प्रिंसिपल को गाली देता भी दिख रहा है।

बताया जा रहा है कि यह टीचर रजिस्टर में अनुपस्थिति लगने से नाराज था, जिसके बाद उसने प्रिंसिपल के साथ यह अभद्रता की है। वीडियो वायरल होने के बाद डीएम के आदेश पर अब सहायक अधायपक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और बीएसए ने बड़ा एक्शन लेते हुए सहायक अध्यापक को सस्पेंड कर दिया है।

यह मामला गोंदलामऊ ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल करणपुर का है, जहां एक असिस्टेंट टीचर और प्रिंसिपल के बीच बहस हो गई। इसके बाद टीचर इतना ज्यादा गुस्से में आ गए कि उन्होंने गाली-गलौच शुरू कर दी। इस दौरान, प्रिंसिपल से अभद्रता करते इस टीचर का वीडियो किसी ने बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस मामले की प्रिंसिपल ने विभागीय अधिकारियों से शिकायत भी की थी।

उन्होंने डीएम से अपील करते हुए आरोप लगाया कि उनके शिकायत करने के बावजूद अधिकारियों की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई और ना ही कोई सुनवाई हुई। उन्होंने डीएम अनुज सिंह से मुलाकात भी की और मामले को संज्ञान में लेते हुए असिस्टेंट टीचर के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की। इस पर एक्शन लेते हुए डीएम ने सजना थाने को केस दर्ज करने की निर्देश दिए हैं।

वहीं, बीएसए अजीत सिंह ने टीचर को निलंबित कर दिया है और कहा कि इस मामले में जांच चल रही हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी शिक्षक का दिमागी संतुलन ठीक नहीं है। बीएसए की इन बातों और वीडियो में उनके व्यवहार से लगता है कि यह अध्यापक बच्चों के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है।