असम से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। असम के गोलाघाट जिले में गुरुवार को भीड़ ने रॉयल बंगाल टाइगर की हत्या कर दी। इसके अलावा भीड़ टाइगर के शरीर के कुछ अंग भी अपने साथ ले गई। वन विभाग के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि यह घटना गोलाघाट जिले के खुमताई इलाके के दुमुखिया गांव में हुई है।
बाघ ने किया था हमला
अधिकारी ने बताया कि टाइगर ने पिछले कुछ दिनों में कुछ लोगों पर हमला भी किया था। भीड़ को लगा कि यह टाइगर आदमखोर है और इसलिए उसे मार डाला। एक अधिकारी ने कहा, “लोगों ने बाघ को आदमखोर समझा और उसे मार डाला। हमने शव को बरामद किया और पाया कि शरीर के कुछ अंग जैसे त्वचा का एक हिस्सा, एक पैर और थोड़ा मांस गायब है।”
कुल्हाड़ी, लाठी और रॉड जैसे हथियारों से की हत्या
रिपोर्ट के अनुसार ग्रामीणों ने बाघ को अलग-अलग तरफ से घेर लिया और फिर उसे मारने से पहले उसका पीछा किया। उन्होंने बाघ पर हमला करने के लिए कुल्हाड़ी, लाठी और रॉड जैसे हथियारों का इस्तेमाल किया।
वैष्णो देवी में सुरक्षा हुई पहले से और सख्त, 700 सीसीटीवी से यात्रियों के चेहरे की होगी पहचान
वन विभाग ने दर्ज किया मामला
अधिकारी ने कहा, “हमले की सूचना मिलने पर वन और पुलिस अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंची। लेकिन बाघ को पहले ही मार दिया गया था।” उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मियों को देखकर सभी ग्रामीण मौके से भाग गए। अधिकारी ने कहा कि वन विभाग ने मामला दर्ज कर लिया है।”
वहीं गांव वालों को कहना है कि बाघ की वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। उनका कहना है कि बाघ की वजह से लोगों का जीवन हमेशा खतरे में बना हुआ था। उन्होंने कहा कि हमने कई बार वन विभाग के अधिकारियों को भी इसके बारे में बताया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अभी तक इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की गई है, लेकिन मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।