असम में सोमवार को पहले चरण का मतदार होना है। राज्य में तीन बार सरकार बना चुके मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के विधानसभा क्षेत्र जोरहट में भी पहले फेज में वोटिंग होनी है लेकिन इस बार का चुनाव उनके लिए आसान नहीं होने जा रहा है। बीजेपी इस बार उन्हें कड़ी टक्कर दे रही है। मु्ख्यमंत्री गोगोई के गृहक्षेत्र जोरहट की एक बिल्डिंग में लगे दो हॉर्डिंग चुनाव की स्थिति बताने के लिए काफी है। इनमें पहले हॉर्डिंग में बीजेपी की मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार सर्बानंद सोनोवाल पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ नजर आ रहे है। हॉर्डिंग में असमी भाषा में संदेश लिखा है जो अहोम राजवंश के संस्थापक सुई-का-फा का स्मरण कराता है। साथ ही जनरल लाचित बरफुकान का भी जिक्र किया है जिन्होंने सराईघाट के युद्द में मुगलों को पराजित किया था।
हॉर्डिंग में लिखा है कि ‘सर्बा’ असम के स्वाभिमान की रक्षा करेंगे और इस बार बीजेपी की सरकार बनेगी। वहीं दूसरे हॉर्डिंग में दो कार्टून बनाए गए हैं। जिनमें बड़ा कार्टून हंसते हुए तरुण गोगोई का है और छोटा मोदी का। हॉर्डिंग में लिखा है बीजेपी के झूठे वादों को भूलकर अबकी बार कांग्रेस सरकार
पहले फेज में जिन 65 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं साल 2011 में इन सीटों में 55 सीटें कांग्रेस के खाते में गई थी। लेकिन 2014 के लोकसभा चुनाव में इस क्षेत्र में बीजेपी को निर्णायक बढ़त मिली थी। बीजेपी-कांग्रेस दोनों के लिए यह सीटें बेहद अहम हैं बीजेपी अपनी बढ़त बरकरार रखना चाहती है तो वहीं कांग्रेस इस क्षेत्र में अपने खोए जनाधार को फिर से पाना चाहेगी। तीताबार सीट पर मुख्यमंत्री तरूण गोगोई का सामना बीजेपी के कामाख्या प्रसाद से है। वहीं मंजुली सीट से चुनाव लड़ रहे बीजेपी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार सर्बानंद सोनोवाल को कांग्रेस ने बाहरी उम्मीदवार घोषित कर दिया है। इनके अलावा इस फेज में पबन सिंह घाटोवार से, एजीपी अध्यक्ष अतुल बोरो बोराघाट से बीजेपी-एजीपी के उम्मीदवार है।