Assam Fire: असम के जोरहाट के चौक बाजार में गुरुवार देर रात लगी भीषण आग में 150 दुकानें जलकर खाक हो गईं। दमकल विभाग के अधिकारियों ने आशंका जताई है कि आग बाजार के मुख्य द्वार के पास स्थित एक कपड़े की दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। सूचना के बाद दमकल की करीब 20 गाडियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं।
शॉर्ट सर्किट के कारण लगी भीषण आग
जोरहाट जिले के पुलिस अधीक्षक मोहन लाल मीणा ने एएनआई को फोन पर बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। मोहन लाल ने कहा, “अभी तक हम क्षति के आंकड़े के बारे में नहीं बता सकते हैं, लेकिन 100 से अधिक दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं क्योंकि यह एक बाजार है और यहां काफी दुकानें हैं। दमकल की गाड़ियां इलाके में पहुंच गई हैं। अब स्थिति नियंत्रण में है। हमें संदेह है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है।”
कपड़े की एक दुकान से फैली आग
यह हादसा गुरुवार को देर रात हुआ। सूचना मिलते ही फायरब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई, रात को 1 बजे तक आग बुझाने का काम जारी रहा। फायर ब्रिगेड के सूत्रों के मताबिक, आग की शुरुआत बाजार के मेन गेट के पास स्थित एक कपड़े की दुकान से हुई। इसके बाद धीरे-धीरे आग फैलती गई और इसमें 100 दुकानें जलकर खाक हो गईं।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, जोरहाट चौक बाजार में सबसे पहले अचानक से एक कपड़े की दुकान में आग लग गई। इसके बाद यह आग तेजी से फैलने लगी। जब इलाके में आग बहुत ज्यादा फैल गई, तो इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड ने यहां पहुंचते ही आग बुझाना शुरू कर दिया। हालांकि, जब तक आग बुझाने का काम शुरू किया गया, तब तक 100 से ज्यादा दुकानें भीषण आग की चपेट में आ चुकी थीं। अधिकारियों के मुताबिक, इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
आग बुझाने के लिए 20 से ज्यादा गाड़ियां यहां पहुंची थीं। इसके अलावा, आस-पास के लोग भी आग बुझाने में जुट गए। इस दौरान लोगों ने बताया कि अभी तक की जांच में पता चला कि आग कपड़े की दुकान में बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। यहां की सड़कें काफी संकरी हैं, ऐसे में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को यहां पहुंचने में दिक्कत हुई। इस कारण भी गाड़ी आने में देरी हुई और आग ज्यादा फैल गई। वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आग बुझने के बाद ही इससे हुए नुकसान के बारे में पता चल सकेगा।
