असम में सुरक्षा के लिए संवेदनहीनता को दर्शाने वाला मामला सामने आया है। यहां छोटे बच्चे की जैकेट उतरवा दी गई। बच्चा अपने परिवार के साथ मुख्यमंत्री सर्बदानंद सोनोबाल की रैली में आया था। यहां सुरक्षाकर्मियों ने किसी भी हंगामे से बचने के लिए करीब 3 साल के बच्चे ने पहन रखी काले रंग की जैकेट उतरवा ली। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

राज्य में काफी दिनों से नागरिकता संशोधन बिल को लेकर सीएम सोनोबाल और उनके मंत्रियों को काले झंडे दिखाए गए। जिसके बात सुरक्षाकर्मियों ने कुछ ज्यादा ही सावधानी बरतते हुए मासूम की पहनी काले रंग की जैकेट उतरवा ली। सुरक्षा के ऐसे इंतजाम का वीडियो भी सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि बताया जा रहा है कि मामला सोनोबाल तक पहुंच गया है। जिसके बाद घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। जिसकी आलोचना हो रही है।

घटना पर बच्चे की मां बताया, वह रैली में जाने के लिए बच्चे के साथ थीं। जहां सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर जाने की इजाजत नहीं दी। उनकी तरफ से कहा गया कि बच्चे की पहनी काले रंग की जैकेट उतार दो, तब अंदर जाने को मिलेगा। सामने आए वाीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे ने जैकेट के अंदर शर्ट भी नहीं पहनी थी। बताया जा रहा है कि रिकॉर्ड हुआ यह वीडियो न्यूज चैनल पर चलने के बाद सीएम ने एक्शन लिया। सोनोबाल ने इसके लिए पुलिस महानिदेशक को जांच के निर्देश दिए।

बता दें कि, असम के बिश्वनाथ जिले के बेहाली में सीएम सर्बादानंद सोनोबाल की रैली मंगलवार हुई थी। यहां मुख्यमंत्री ने एक सिल्क मिल का शिलान्यास किया था। उस दौरान वहां भीषण ठंड थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम की इस रैली के दिन तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक था। जिसका ख्याल भी सुरक्षाकर्मियों ने नहीं रखा।