Congress Leader Death in Assam: असम के वरिष्ठ कांग्रेस नेता (Assam Senior Congress Leader) ने अपने कार्यालय में आत्महत्या (Suicide) कर ली। मंगलवार (20 दिसंबर) को कांग्रेस नेता श्मशान घाट कार्यालय (Crimination Office) में फांसी के फंदे पर लटके पाए गए। एक पुलिस अधिकारी (Police Officer) ने मीडिया (Media) से बातचीत में बताया कि असम के वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजू प्रसाद सरमा (Raju Prasad Sarma) ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। 65 वर्षीय कांग्रेस नेता ने कथित तौर पर आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें उन्होंने अपनी मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है।

अविवाहित थे राजू प्रसाद सरमा (Raju Prasad Sarma was Unmarried)

पुलिस अधिकारी (Police Officer) ने बताया शुरुआती जांच से इस बात का पता चलता है कि उन्होंने आत्महत्या (Suicide) की लेकिन सभी एंगल (All Angle) से जांच (Probe) पर गौर किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी के सूत्रों (Congress Party Sources) ने कहा कि सरमा (65) अविवाहित (Unmarried) व्यक्ति थे वो बहुत ही धार्मिक व्यक्ति (Religious Man) थे। सूत्रों ने कहा कि वह अक्सर श्मशान घाट (Crimination Centre) जाते थे और वहां ध्यान (Meditation) करते थे।

Senior Congress नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

राजू प्रसाद सरमा के निधन (Death of Raju Prasad Sarma) के बाद उनके शव (Dead Body) का पोस्टमार्टम (Post-mortem) करवाया गया उसके बाद उनके पार्थिव शरीर को असम कांग्रेस पार्टी मुख्यालय (Assam Congress Office) लाया गया, जहां प्रदेश अध्यक्ष भूपेन बोरा (Congress State President Bhupen Bora) समेत वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। बाद में कांग्रेस नेता के शव को उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के अधिकारियों को सौंप दिया गया।

एक कट्टर कांग्रेसी नेता थे Raju Prasad Sarma

राजू प्रसाद सरमा एक कट्टर कांग्रेसी नेता थे। वो जीवन पर्यंत कांग्रेस में ही रहे। उनका 40 सालों का राजनीतिक करियर था जिसके दौरान उन्होंने कभी भी पार्टी नहीं बदली थी। राजू प्रसाद सरमा ने पिछले 40 वर्षों से कांग्रेस पार्टी को अपनी क्षमता के मुताबिक सेवा की थी। सरमा राजनेता के अलावा एक सामाजिक कार्यकर्ता भी थे वो कई सामाजिक संगठनों से जुड़े थे। उनके निधन पर समाज में शोक की लहर छा गई।