एशियन एथलेटिक चैम्पियनशिप में 800 मीटर की प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने के बाद गोमती मारीमुथु ने पूरे देश को गौरवान्वित किया। एक साधारण पृष्ठभूमि से आने वाली गोमती को एक सफल एथलीट बनने के लिए तमाम बाधाओं से जूझना पड़ा। दोहा में स्वर्ण पदक जीतने के बाद चेन्नई में आयोजित एक प्रेस वार्ता में दिंवगत पिता को याद करते हुए गोमती ने कहा कि कैसे उनके पिता मवेशियों के चारे को खाकर मेरी ट्रेनिंग के लिए उचित भोजन की व्यवस्था करते थे। इस दौरान अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए गोमती भावुक हो गईं।

बता दें कि एशियन एथलेटिक चैम्पियनशिप में भारत के लिए पहला मेडल (गोल्ड) लाने वाली महिला गोमती मारीमुथु हैं। तमिलनाडू के तिरुचिरापल्ली की रहने वाली गोमती ने 800 मीटर की रेस को 2 मिनट 7 सेकेंड में पूरा किया और रिकॉर्ड बनाया। इसके बाद चेन्नई के वेलम्मल स्कूल द्वारा आयोजित एक प्रेस वार्ता में गोमती को सम्मानित किया गया, जहां उन्होंने नम आंखों से अपने संघर्ष के दिनों को याद किया। गोमती के मुताबिक उनके पिता जो कि कुछ साल पहले गुजर चुके हैं, मेरी ट्रेनिंग के लिए खुद जानवरों के चारा खाते थे ताकि मेरे लिए सही खाने का प्रबंध कर सकें। उन्होंने कहा कि जब मैं प्रतियोगिता के लिए प्रशिक्षण ले रही थी तो मेरे पिता चल-फिर नहीं पा रहे थे। हमारे गांव में बस या बिजली की सुविधा भी नहीं थी। ऐसे में बस पकड़ने के लिए मेरे पिता 4 बजे जगा देते थे। ये बातें बताते हुए गोमती भावुक हो गईं।

पिता को याद कर भावुक हुईं गोमती: गोल्ड मेडलिस्ट गोमती ने कहा कि जब मेरे पिता स्वस्थ नहीं थे और अस्पताल में भर्ती थे तो उन्होंने मवेशियों के लिए रखा खाना सिर्फ इसलिए खाया क्योंकि वह मेरे प्रशिक्षण के लिए अच्छा भोजन उपलब्ध कराना चाहते थे। गोमती ने आगे कहा कि मैं इसे अभी भी स्वीकार या भूल नहीं सकती। अगर वह (पिता) अभी जीवित होते तो मैं उन्हें अपना भगवान मानती।

National Hindi News, 29 April 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

डीएमके और कांग्रेस ने कतर में हुई एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली तमिलनाडु की एथलीट गोमती मारीमुथु को शनिवार को 15 लाख रुपए राशि देने की घोषणा की। डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने गोमती के लिए 10 लाख और 400 मीटर मिश्रित रीले टीम चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाले आरोक्या राजीव को पांच लाख रुपए देने की घोषणा की। इसके अलावा तमिलनाडु प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष केएस अलागिरि ने तमिलनाडु कांग्रेस ट्रस्ट के कोष से गोमती को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की।