भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने आज आरोप लगाया कि प्रवचनकर्ता आसाराम को ‘झूठे मामले में फंसाया गया’ है। उन्होंने कहा कि वह दीपावली के बाद उनकी जमानत के लिए अदालत का रुख करेंगे।
स्वामी ने कहा, ‘मिशनरियों द्वारा कराए जा रहे धर्मांतरणों के खिलाफ गुजरात में आसाराम की ओर से चलाए गए अभियान के बाद सोनिया गांधी के इशारे पर उन्हें फर्जी मामले में फंसाया गया।’ एक बलात्कार के मामले में आसाराम पिछले दो सालों से जेल में बंद हैं।
आज सुबह करीब एक घंटे तक जेल में आसाराम से मुलाकात करने वाले स्वामी ने पूरे मामले को ‘फर्जी’ करार दिया और कहा कि वह उनकी जमानत के लिए अदालत का रुख करेंगे। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं दीपावली के बाद वापस आऊंगा और अदालत में उनकी जमानत के लिए पैरवी करूंगा।’