नाबालिग से रेप के आरोप में जेल में बंद आसाराम एक बार फिर से रविवार को चर्चा में आ गए। आसाराम को चिकित्सा जांच के लिए नई दिल्ली स्थित एम्स लाया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक आसाराम ने ब्रेकफास्ट लाने वाली नर्स पर भद्दी टिप्पणी की। आसराम ने नर्स से कहा, तुम मक्खन जैसी हो और तुम्हारे गाल सेब जैसे हैं। जांच के बाद आसाराम को शनिवार को जोधपुर वापस लाया गया।
दैनिक भास्कर अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक जांच के लिए जब आसाराम को एम्स लाया गया तो उसे अस्पताल स्टाफ और पुलिस का सहारा लेना पड़ रहा था। टीम में शामिल एक पुलिसकर्मियों के अनुसार जांच से पहले डॉक्टरों ने आसाराम को नाश्ता करने को कहा। नर्स आसाराम के लिए ब्रेकफास्ट में ब्रेड और बटर लेकर आई थी। नर्स को देखते ही आसाराम बोला- तुम तो खुद मक्खन जैसी हो, ब्रेड के साथ मक्खन लाने की क्या जरूरत है? तुम्हारे गाल भी सेब जैसे लाल हैं। वह सुनते ही नर्स असहज महसूस करने लगी है।
रिपोर्ट के मुताबिक आसाराम यहीं नहीं रुका। जब डॉक्टर उसकी जांच करने पहुंचे तो उन्होंने (आसाराम) ने कहा- डॉक्टर साहब! मेरा इलाज कर दो, इतनी जांचें कर लीं, अब तो मुझे पहले जैसा जवान बना दो।’
इससे पहले आसाराम ने जांच के लिए जोधपुर से दिल्ली ले जाए जाने के दौरान भी पुलिस को परेशान किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आसाराम के समर्थकों ने आधा एयरक्राफ्ट बुक कर लिया था। जैसे ही फ्लाइट ने उड़ान भरी समर्थकों द्वारा आसाराम के पैर छूने के कारण विमान में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। हंगामे के कारण हवाई जहाज का संतुलन बिगड़ने लगा और विमान आगे- पीछे झुकने लगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक जब फ्लाइट में बैठे आसाराम के समर्थक चुप हो जाते तो वह जानबूझकर पुलिस को परेशान करने के लिए समर्थकों को इशारा करता। हंमागा बढ़ने के बाद खुद ही उन्हें शांत भी करवाता।
READ ALSO: आसाराम के समर्थकों ने बुक किया आधा प्लेन, पैर छूने की होड़ में बिगड़ा विमान का संतुलन
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश केे शाहजहांपुर की रहने वाली एक 16 साल की लड़की ने आसाराम पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। लड़की के अनुसार राजस्थान के जोधपुर के निकट स्थित मनाई गांव आश्रम में ये घटना हुई। लड़की आश्रम की छात्र थी। लड़की की शिकायत के बाद जोधपुर पुलिस ने आसाराम को 31 अगस्त 2013 को गिरफ्तार कर लिया था। उसी समय से आसाराम जेल में है। आसाराम ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया है। उसका कहना है कि वो पीड़ित लड़की को अपनी बेटी की तरह मानता है।
