असम राइफल्स के छह जवानों के शवों को मंगलवार को इंफाल हवाई अड्डे से एअर इंडिया की विशेष उड़ान से उनके घरों के लिए भेज दिया गया। मणिपुर के चंदेल जिले में 21 मई को घात लगाकर किए गए हमले में इन जवानों की मौत हो गई थी। इससे पहले सुबह करीब साढ़े नौ बजे शहीदों को 12 बिहार हेडक्वाटर्स में पुष्पांजलि अर्पित की गई।
इसके लिए आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ओ इबोबी, उप मुख्यमंत्री गईखंगम और असम राइफल्स के मणिपुर स्थित आला दर्जे के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। असम राइफल्स के सूत्रों के अनुसार शहीदों में हिमाचल प्रदेश के रहने वाले जूनियर कमीशन आॅफिसर बलदेव कुमार और राइफलमैन भुपेंद्र कुमार, जम्मू-कश्मीर के हवलदार सुसारजीत और राइफलमैन पवन सिंह, उत्तराखंड के राइफलमैन महेश गुरुंग व उत्तर प्रदेश के अखिलेश कुमार शामिल हैं।
मणिपुर में भूस्खलन प्रभावित गांव से अपने शिविर लौटते समय भारत-म्यांमा सीमा के करीब घात लगाकर किए गए हमले में छह जवानों की मौत हो गई थी। प्रतिबंधित संगठनों के एक समूह कॉरकॉम ने मीडिया को एक बयान जारी कर इस हमले की जिम्मेदारी का दावा किया था।