एमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मुंबई के ठाणे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर जुबानी हमला किया है। ओवैसी ने कहा कि हमारे ऊपर मुस्लिम राजनीति का इल्जाम लगाया जाता है लेकिन जब राहुल गांधी कहते है कि कांग्रेस हिन्दुओं की पार्टी है तब कोई कुछ नहीं कहता साथ ही उन्होंने कहा कांग्रेस ने हमारी नस्लों को बर्बाद कर दिया है। इसके अलावा ओवैसी ने इस बार दिए गए भारत रत्न पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जितने भारत रत्न के अवॉर्ड दिए गए हैं उनमें कितने दलित, आदिवासी, मुसलमान और गरीब शामिल है।

ठाणे की रैली में बोलते हुए ओवैसी ने कहा कि अगर आप ये सोच रहे हैं कि मोदी, फडणवीस, कांग्रेस तुम्हारा भला करेंगे तो संभल जाओ ऐसा कुछ नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा, ‘मुझे ये बताओ कि जितने भारत रत्न के अवॉर्ड दिए गए उसमें से कितने दलित, आदिवासी, मुसलमानों, गरीबों, उच्च वर्ग, ब्राह्मणों को दिए गए? बाबा साहेब को भारत रत्न दिया पर दिल से नहीं दिया, मजबूरी की हालत में दिया।’ ओवैसी ने कहा कि एसटी-एससी और मुसलमानों को जेल में डाला जा रहा है।

भीमा कोरेगांव हिंसा का जिक्र करते हुए ओवैसी ने कहा कि भीमा कोरेगांव में महार ने मराठाओ को हराया था अब तुम लोगों की बारी है, तुम्हें इन्हें (बीजेपी) हराना है। उन्होंने कहा कि ये लोग सिर्फ सत्ता की मलाई खाने आए हैं। इसके अलावा रोहित वेमुला की मौत पर बोलते हुए ओवैसी ने कहा कि बीजेपी 280 सीटें जीतने के बाद भी वेमुला की मौत नहीं रोक पाई तो उससे तुम लोग क्या उम्मीद करते हो। उन्होंने कहा कि मोदी, फड़नवीस और कांग्रेस कोई तुम्हारा भला नहीं करेगा।