उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में अगले साल होने वाले चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। जहां भाजपा को इस बार राज्य में अपने पुराने प्रतिद्वंदी सपा, बसपा और कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है, वहीं ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव समाज पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM भी भाजपा के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती हैं। इस बीच ओवैसी का एक बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें वे यूपी में भाजपा की सरकार न आने देने के साथ योगी को भी दोबारा सीएम न बनने देने की चुनौती दे रहे हैं।

क्या है असदुद्दीन ओवैसी का बयान?: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) नेता ओवैसी भाषण में कहते हैं- “इंशाअल्लाह दोबारा योगी को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे। अगर हमारे हौसले बुलंद रहेंगे, मेहनत करेंगे, तो सबकुछ होगा। मगर हमारी कोशिश यही है कि दोबारा यूपी में भाजपा की सरकार न बने।” ओवैसी के इस बयान का वीडियो पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया।

भाजपा नेताओं ने साधा ओवैसी पर निशाना: हालांकि, ओवैसी के इस बयान के बाद यूपी के राजनीतिक गलियारों में हलचल शुरू हो गई। भाजपा नेता और केंद्र सरकार में मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ओवैसी हैदराबाद से आकर उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ या किसी और को मुख्यमंत्री कब से बनाने लगे? वे कांग्रेस पर मेहरबानी करें, भाजपा पर मेहरबानी की जरूरत नहीं है। उत्तर प्रदेश की जनता जानती है कि किसकी सरकार चाहिए।

नकवी के साथ-साथ यूपी सरकार में वक्फ मंत्री मोहसिन रजा ने भी ओवैसी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि ओवैसीका इंशा अल्लाह इंशा अल्लाह भारत तेरे दुकड़े होंगे का नारा देने वालों से मैच करता है। उन्होंने कहा कि ओवैसी के पूर्वजों ने ही कांग्रेस पर दबाव बनाकर देश का विभाजन कराया था।

मोहसिन रजा बोले- आगे भी बनेगी योगी सरकार: मोहसिन रजा ने विपक्ष को चुनौती देते हुए कहा कि आज देश मे अखंड भारत की सरकार है, जो देश को बांटने की बात करेगा उसे हमारी एजेंसियां खंड खंड करने का काम करेंगी। उन्होंने कहा कि आज उतर प्रदेश में अभी योगी आदित्यनाथ की सरकार है और आगे भी योगी सरकार ही बनेगी।

राजभर बोले- असदुद्दीन ओवैसी हो सकते हैं यूपी के सीएम: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी यदि उत्तर प्रदेश के मतदाता बन जाये तो वह भी प्रदेश के मुख्यमंत्री हो सकते हैं। भाजपा की पूर्व सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री राजभर ने शुक्रवार रात जिले के रसड़ा स्थित अपने निवास पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी यदि उत्तर प्रदेश के मतदाता बन जाये तो वह भी यहां के मुख्यमंत्री हो सकते हैं।

उन्होंने कहा,‘‘ उत्तर प्रदेश में मुसलमान करीब 20 फीसदी हैं। उनकी हिस्सेदारी है तो सत्ता में भी उनकी भागीदारी होनी चाहिए, उनका अधिकार है, मुसलमानों का भी हिस्सा है।’’ उन्होंने सवाल किया, ‘‘मुसलमान का बेटा क्यों नहीं मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री बन सकता है? क्या मुसलमान होना गुनाह है ? उन्होंने कहा कि अलगाववाद व पाकिस्तान की बात हमेशा करने वाली महबूबा मुफ्ती से समझौता कर भाजपा ने जम्मू कश्मीर में सरकार बनाई। राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लिये बिना कहा कि वह चालाक निकले तथा उत्तराखंड से आकर उत्तर प्रदेश का मतदाता बनकर मुख्यमंत्री बन गए।