Gujarat Assembly Election: गुजरात के मेहसाणा में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने जनसभा को संबोधित किया। इस संबोधन में उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा,’जेल के ताले टूटेंगे मनीष सिसोदिया छूटेंगे।’ केजरीवाल ने आगे कहा कि मनीष सिसोदिया गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए जाने वाले थे इसी वजह से उन्हें गिरफ्तार करके रोका गया है, क्योंकि उन्हें गुजरात विधानसभा चुनाव में हार का डर है। गुजरात में चुनाव प्रचार अब नहीं रुकेगा क्योंकि गुजरात का हर व्यक्ति आज आम आदमी पार्टी का प्रचार कर रहा है।
अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व की केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि गुजरात ‘डबल इंजन वाली सरकार’ नहीं बल्कि नए इंजन की सरकार चाहता है। केजरीवाल ने कहा, आम आदमी पार्टी अगर गुजरात में सरकार बना लेती है तो वो सबसे पहले उन सभी विभिन्न समुदायों के लोगों पर जिन पर पिछले 27 सालों में झूठे मामलों में केस दर्ज किया गया है वापस ले लेगी।
सिसोदिया को बताया अवतार
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया को एक वीर का अवतार में बताते हुए उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है। इस तस्वीर में सिसोदिया का एजूकेशन मॉडल दिखाया है जिसमें उन्होंने एक हाथ में ढाल पकड़ रखा है जो लड़की की पढ़ाई में मदद करते हुए दिखाई दे रहे हैं और इस ढाल पर तीर दिखाए हैं जिन तीरों पर सीबीआई, ईडी के तौर पर दिखाया है।
गुजरात में नहीं रुकेगा ‘आप’ का चुनाव प्रचार: केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को लेकर एक और ट्वीट इसके पहले किया था जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘मनीष के घर रेड में कुछ नहीं मिला, बैंक लॉकर में कुछ नहीं मिला, उन पर केस बिलकुल फ़र्ज़ी है, उन्हें चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जाना था, उसे रोकने के लिए उन्हें गिरफ़्तार किया जा रहा है लेकिन गुजरात में चुनाव प्रचार रुकेगा नहीं क्योंकि अब गुजरात का हर व्यक्ति आज आम आदमी पार्टी का प्रचार कर रहा है।’