आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल अगले 13 दिन में गोवा, पंजाब और गुजरात का दौरा करेंगे और अगले साल इन तीनों राज्यों में होने वाले चुनावों के मद्देनजर पार्टी की जमीन तैयार करने के लिए विभिन्न तबकों के लोगों के साथ संवाद स्थापित करेंगे। आप 2017 को महत्वपूर्ण साल मान रही है और इन तीनों राज्यों पर पार्टी काफी ध्यान दे रही है। गोवा और गुजरात में जहां भाजपा सत्ता में है वहीं पंजाब में शिरोमणि अकाली दल-भाजपा की सरकार है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री 28 और 29 जून को गोवा में रहेंगे। इस दौरान वह मछुआरों और युवाओं से मिलेंगे। केजरीवाल ने पिछले महीने भी गोवा में एक रैली को संबोधित किया था। केजरीवाल तीन से पांच जुलाई के बीच पंजाब की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वह युवा घोषणापत्र जारी करेंगे और ईसाई तथा मुस्लिम समुदाय के सदस्यों से भी मिलेंगे। उनके लुधियाना के उद्योगपतियों से मिलने की भी संभावना है। केजरीवाल नौ और 10 जुलाई को गुजरात का दौरा करेंगे। उनके सोमनाथ मंदिर जाने की भी संभावना है।