विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से बीजेपी के कई नेताओं ने अरुणाचल प्रदेश में पार्टी छोड़ दी है। बीजेपी से अलग हुए इन नेताओं ने नेशनल पीपुल्स पार्टी का दामन थाम लिया है। पार्टी छोड़ने वालों में 6 विधायक और दो मंत्री भी शामिल हैं। अरुणाचल प्रदेश में कुल विधानसभा की सीटों की संख्या 60 है। अप्रैल में इन सीटों के लिए चुनाव होने हैं। नेशनल पीपुल्स पार्टी उत्तर पूर्व में भाजपा की सहयोगी पार्टी है। मेघालय में यह पार्टी गठबंधन को लीड कर रही है।
एनपीपी के राज्य प्रवक्ता मूत्चू मिठी ने इंडिया एक्प्रेस को बताया,” करीब भाजपा के 20 नेताओं ने हमारी पार्टी में शामिल हुए हैं। दो मंत्री और कम से कम 8 विधायकों ने हमरी पार्टी का ज्वॉइन की है।”

मिठी ने कहा कि पार्टी में शामिल होने वाले लोगों में गृह मंत्री कुमार वाई, पर्यटन मंत्री जरकार गमलिन, और भाजपा के राज्य सचिव जारपोम गामलिन शामिल हैं जिन्होंने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है। बुधवार को आधिकारिक सूची जारी होगी जिसमें पता चलेगा की टिकट के लिए किन लोगों का नाम तय किया गया है।
गामिल के ने पार्टी छोड़ने वालों की संख्या और ज्यादा बताया है। हम इनपीपी में शामिल हो गए हैं। 12 विधायक और दो कैबिनेट मंत्रियों नें भारतीय जनता पार्टी छोड़ एनपीपी में शामिल हो गए हैं।

अपने त्यागपत्र में भाजपा की अरुणाचल इकाई के अध्यक्ष तापिर गाओ को संबोधित करते हुए गामलिन ने लिखा कि पार्टी ने टिकट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है और यह फैसला मेरे पक्ष में नहीं है। ऐसे में मैं पार्टी और अपने समर्थकों को लेकर दुविधा की स्थिति में हूं। काफी सोचने विचारने के बाद मैंने फैसला लिया है कि मैं अपने समर्थकों की उम्मीदों को मरने नहीं दे सकता और ना ही मैं उनकी विश्वास खोना चाहता हूं। मेरे काम के प्रति पार्टी को पता था लेकिन पार्टी ने इसके बावजूद भी मेरा टिकट काट दिया।