सेना ने कश्मीर घाटी के गुलमर्ग में रूस के 33 साल के एक पर्यटक को बर्फ से ढके गहरे गड्ढे से बचा लिया। उत्तरी कमान के रक्षा प्रवक्ता कर्नल एसडी गोस्वामी ने बताया कि अफरवात की ऊंची चोटियों पर रूस के दमित्री लोबानोव और पांच अन्य स्कीइंग कर रहे थे। उनका नियंत्रण खत्म हो गया और वे बर्फ से ढकी गहरी खाई में गिर गए। उन्होंने कहा कि समूह की तरफ से किए गए आपातकालीन कॉल पर सेना के हाई अल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल (एचएडब्लूएस) ने प्रतिक्रिया दी। उसने गहरी खाई से व्यक्ति को तुरंत बचा लिया और उसे प्राथमिक उपचार और सहायता दी गई।
कर्नल गोस्वामी ने बताया कि उसे तुरंत ही अफरावत से खिलनमार्ग होते हुए गुलमर्ग स्थित सेना के चिकित्सा जांच कक्ष में लाया गया। विदेशी नागरिक को काफी जख्म पहुंचा था। गिरने के कारण कई हड्डियां टूट गई थीं। उन्होंने कहा, ‘बचाव दल को बर्फ की मोटी परत के बीच छह किलोमीटर पैदल चलना पड़ा तब वे मेडिकल पोस्ट तक पहुंचे जहां सेना के चिकित्सकों ने उसका उपचार किया।’