Best Toilet Paper in the World: वर्ल्ड्स बेस्ट टॉयलेट पेपर (world’s best toilet paper) लिखने पर गूगल रिजल्ट में हाल फिलहाल में पाकिस्तान का झंडा दिख रहा है। दरअसल ये पहली बार नहीं है इससे पहले भी कई ऐसे रिजल्ट देखने को मिले हैं जिसमें कीवर्ड सर्चिंग के अलावा कुछ और ही रिजल्ट देखने को मिलता है। ऐसे में इस स्टोरी में आप भी देखिए वो सर्च जो कई बार सुर्खियों में रहे।

वर्ल्ड्स बेस्ट टॉयलेट पेपर सर्च पर Google रिजल्ट

पप्पू लिखने पर शो करते हैं राहुल गांधी के रिजल्ट: अगर आप ‘पप्पू’ (Pappu) लिखकर गूगल सर्च करेंगे तो जो अधिकतर रिजल्ट आपके सामने आएगा वो है कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी। दरअसल भारतीय राजनीति में उनके विपक्षी द्वारा पहले उन्हें कई बार इस नाम से बुलाया गया। हालांकि कई बार तो राहुल गांधी भी इस बात का जिक्र अपने संबोधनों में कर चुके हैं कि उन्हें पता है कि कुछ लोग उन्हें पप्पू कहते हैं।

पप्पू लिखने पर Google रिजल्ट

फेंकू: कुछ समय पहले ऐसा विवाद भी सामने आया था कि गूगल पर फेंकू लिखने पर पीएम नरेन्द्र मोदी की फोटो आ जाती थी। इसपर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने काफी नाराजगी जाहिर की थी जिसके चलते गूगल से भी सवाल -जवाब किए गए थे।

फेंकू लिखने पर Google रिजल्ट

56 इंच: फेंकू के अलावा अगर आप गूगल इमेज पर ’56 इंच’ लिखकर सर्च करेंगे तो भी आपके सामने अधिकतर रिजल्ट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के होंगे। गौरतलब है कि अधिकतर पीएम मोदी कई रैलियों में खुद को 56 इंच का सीना बताकर संबोधित कर चुके हैं। ऐसे में कई बार 56 इंच की बात कहकर विपक्ष ने भी उन पर सियासी हमला किया है।

56 इंच लिखने पर Google रिजल्ट

जादूगर नेता- राहुल गांधी और पीएम नरेन्द्र मोदी के अलावा अगर आपको राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सर्च करना है तो आप गूगल पर ‘जादूगर नेता’ भी लिख सकते हैं। दरअसल गूगल पर जादूगर नेता लिखने के बाद अधिकतर फोटोज अशोक गहलोत के ही सामने आते हैं। बता दें कि 3 मई 1951 को राजस्थान के जोधपुर में जन्में अशोक गहलोत के पता लक्ष्मण सिंह जादूगर थे। ऐसे में अशोक जादूगर नेता के नाम से जाने जाते हैं।

जादूगर नेता लिखने पर google रिजल्ट

 

इडियट लिखने पर Google रिजल्ट

इडियट – अभी तक तो हो गई भारत की बात लेकिन बाद अब विश्व की करें तो Idiot लिखकर गूगल सर्च करने पर सबसे अधिक रिजल्ट अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आते हैं। हालांकि इस बात पर डोनाल्ड गुस्सा भी जाहिर कर चुके हैं।

बता दें कि गूगल पर इन शब्दों के रिजल्ट्स को लेकर कई बार बहस हो चुकी है। जिसमें यही बात सामने आती है कि गूगल का सर्च इंजन  जिस एल्गोरिदम पर काम करता है वो ये कि वो रिजल्ट जल्दी और ऊपर दिखाई देंगे जिसके बारे में अधिक बात और अधिक लिखने के सहित सर्च किया जाएगा। गौरतलब है कि जनसत्ता इसकी पुष्टि नहीं करता है।