Manabadi AP Inter 1st, 2nd Year Results 2023 : आन्ध्र प्रदेश इंटर के परिणाम आज शाम 6 बजे घोषित किए गए। इस वर्ष AP इंटर परीक्षा 2023 में बैठे 2.7 लाख छात्र पास हुए हैं। AP इंटर परिणाम 2023 आधिकारिक वेबसाइट bie.ap.gov.in पर घोषित किया गया है। वहीं manabadi.co.in. Examresults.ap.nic.in पर रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। दूसरे वर्ष और प्रथम वर्ष का उत्तीर्ण प्रतिशत क्रमशः 72 और 61 प्रतिशत दर्ज किया गया है।

प्रथम वर्ष के लिए इंटर की परीक्षा 15 मार्च 2023 से 3 अप्रैल तक आयोजित कराई गयी थी वहीं दूसरे वर्ष की परीक्षा 16 मार्च से शुरू होकर 4 अप्रैल को समाप्त हुई थी।

बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश (BIEAP) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले वर्ष 2022 में एपी प्रथम वर्ष की परीक्षा में कुल 4,45,604 छात्र उपस्थित हुए थे और 2,41,591। कुल पास ने यह परीक्षा पास की थी। परिणाम 54 फीसदी रहा था। वहीं एपी द्वितीय वर्ष की परीक्षा में 4,23,454 छात्र उपस्थित हुए थे और 2,58,449 ने यह परीक्षा पास की थी।

साल 2021 में कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं कोविड-19 के कारण रद्द कर दी गईं थी और छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन (Internal assessment) के आधार पर पास किया गया था। बोर्ड परीक्षा के लिए लगभग 5 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था। परीक्षा मई में होनी थी लेकिन कोरोना के कारण रद्द करनी पड़ी थीं। 12वीं कक्षा के छात्रों को 10वीं और 12वीं कक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर परिणाम दिया गया था।

मार्कशीट कैसे हासिल करें?

एपी इंटर के छात्र अपने मार्क्स मेमो डाउनलोड करने के लिए दिए गए स्टेप फॉलो कर सकते हैं

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट – bie.ap.gov.in पर जाएं
स्टेप 2: अपने रोल नंबर और जन्मतिथि के साथ लॉग इन करें
स्टेप 3: मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी
स्टेप 3: डाउनलोड करें और स्कोर का प्रिंटआउट प्राप्त करें।

पिछले साल एपी इंटर प्रथम और द्वितीय वर्ष दोनों कक्षाओं में लड़कियों ने लड़कों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया था। फ़र्स्ट ईयर में लड़कियों ने 60 फीसदी अंक हासिल किए थे जबकि केवल 49 फीसदी लड़के ही परीक्षा पास कर पाए थे। सेकंड ईयर में 54 प्रतिशत उत्तीर्ण प्रतिशत वाले लड़कों की तुलना में 68 प्रतिशत लड़कियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी।