फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के बयान का लगातार विरोध हो रहा है। अब अनुपम खेर ने भी उन पर पलटवार किया है। अनुपम ने नसीरुद्दीन से कहा, ‘‘हमारे देश में इतनी आजादी है कि जब चाहें आप सेना को गाली दे सकते हैं। वायुसेना प्रमुख को बुरा-भला कहने का भी आपको हक है और सेना के जवानों पर पत्थरबाजी कर सकते हैं।’’ उन्होंने नसीरुद्दीन से पूछा, ‘‘आपको इस देश में और कितनी ज्यादा आजादी चाहिए?’’ अनुपम खेर ने यह भी कहा, ‘‘जो नसीरुद्दीन को महसूस होता है, जरूरी नहीं वह सही भी हो।’’
यह कहा था नसीरुद्दीन शाह ने
बता दें कि नसीरुद्दीन शाह ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, ‘‘देश में कई जगह पुलिस अफसर की हत्या से ज्यादा महत्व गाय की हत्या को दिया जा रहा है। यहां जहर फैल चुका है। कानून हाथ में लेने के लिए लोगों को खुली छूट मिली हुई है। ये हालात जल्द सुधरते नजर नहीं आ रहे।’’
‘इस माहौल में मुझे अपने बच्चों की फिक्र’
नसीरुद्दीन शाह ने कहा था, ‘‘मैंने मजहबी तालीम हासिल की है, लेकिन मेरी पत्नी रत्ना लिबरल परिवार से आती हैं। मैंने अपने बच्चों को भी मजहबी तालीम नहीं दी। मेरा यह मानना है कि मजहब से अच्छाई और बुराई का कुछ लेना-देना नहीं होता। हालांकि, मुझे अपने बच्चों के बारे में फिक्र होती है। अगर किसी दिन भीड़ ने उन्हें घेर लिया और पूछा कि तुम हिंदू हो या मुसलमान? …तो उनके पास कोई जवाब नहीं होगा। ऐसे में मुझे अपने बच्चों की फिक्र होती है। इन बातों से मुझे डर नहीं लगता, लेकिन गुस्सा जरूर आता है।’’