सितार वादक अनुष्का शंकर इस समय अपने नौवें एलबम ‘लैंड आॅफ गोल्ड’ पर काम कर रही हैं। इसमें विश्व में जारी शरणार्थी संकट के बारे में बात की गई है। भारत के एक महीने के दौरे पर आई 34 साल की सितार वादक ने बताया कि इस एलबम के जरिए उनका उद्देश्य समाज में शांति लाना है।

अनुष्का ने बताया, ‘मेरे हालिया एलबम, जिस पर अभी मैं काम कर रही हूं, शरणार्थी संकट पर केंद्रित है। कुछ है कि जो मुझे बहुत प्रभावित कर रहा है। पेरिस में जो हादसा हुआ है उसे याद रखने की जरूरत है, सीरिया में भी एक हादसा हुआ है। बहुत सारी त्रासदी हो रही है।’

उनकी शास्त्रीय संगीत पर आधारित हालिया एलबम ‘होम’ से अलग उनकी आने वाली एलबम बदलाव की प्रकिया पर आधारित होगी। ‘होम’ एलबम के जरिए उन्होंने पांचवी बार गै्रमी ने नामांकन पाया था। उन्होंने बताया, ‘लैंड आॅफ गोल्ड’ का मतलब हर कोई ऐसी सोने की भूमि की तलाश कर रहा है, जिसका मतलब एक ऐसी जगह है जहां पर बच्चों का बचाव और सुरक्षा हो। इसे शास्त्रीय संगीत पर आधारित नहीं बनाया जाएगा।