सपा के महासचिव और पूर्व मंत्री आजम खान की मुश्किलें कम होने के नाम नहीं ले रही हैं। पत्नी और बेटे समेत 7 साल की सजा मिलने के बाद उन्हें एक और झटका लगा है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आजम खान के जौहर ट्रस्ट को 100 रुपये सालाना में दी गई जमीन को वापस लेने की तैयारी कर रही है। योगी सरकार की मंगलवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।

सपा कार्यकाल में मिली थी जमीन

सपा सरकार के कार्यकाल में आजम खान के जौहर ट्रस्ट को माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से 41181 वर्गफीट जमीन महज 100 रुपए सालाना किराए पर दी गई थी। आरोप है कि इस जमीन को देने के लिए नियमों को ताक पर रखा गया। आजम खान के ट्रस्ट को यह जमीन 30 साल के लिए दी गई थी। पहले इस जमीन पर जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का कार्यालय था। अब इस जमीन को माध्यमिक शिक्षा परिषद वापस लेने की तैयारी कर रहा है।

कमेटी ने दी थी रिपोर्ट

बता दें कि जमीन को मामले को लेकर रामपुर के मौजूदा विधायक आकाश सक्सेना की ओर से तत्कालीन डीएम को एक शिकायत दी गई थी। इस शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने पूरे मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया था। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में इन आरोपों को सही पाया। इसके बाद कमेटी की रिपोर्ट को कार्रवाई के लिए शासन को भेजा गया। शासन की तरफ से इस जमीन को वापस लेने की तैयारी शुरू कर दी गई है। कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव पर योगी सरकार अपनी मंजूरी दे सकती है।