Uttarakhand Ankita Bhandari News: ढाई साल की लंबी लड़ाई के बाद आखिरकार उत्तराखंड के अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में अदालत का फैसला आया। अदालत में इस मामले के तीनों दोषियों पुलकित आर्य, सौरव भास्कर और अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता को दोषी ठहराया और उन पर जुर्माना भी लगाया।
19 साल की अंकिता भंडारी की सितंबर, 2022 में मौत हुई थी। इस मामले की सुनवाई के दौरान अदालत में प्रॉसीक्यूशन (अभियोजन पक्ष) की ओर से क्या-क्या दलील रखी गई, ये बेहद अहम हैं। क्योंकि इस वजह से ही आरोपियों को दोषी ठहराया जा सका।
बचाव पक्ष ने कहा- अंकिता ने आत्महत्या की
प्रॉसीक्यूशन ने कहा कि अंकिता की हत्या तब हुई जब वह रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के पद पर थी जबकि बचाव पक्ष ने लगातार यही कहा कि अंकिता की मौत आत्महत्या की वजह से हुई है। दोषियों के वकील ने अदालत में यह भी दावा किया कि अंकिता परेशान थी क्योंकि वह अपना घर छोड़कर जाना चाहती थी और अपने दोस्त से शादी करना चाहती थी। अंकिता का शव ऋषिकेश की चीला नहर से बरामद किया गया था। वह पुलकित आर्य के रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के पद पर थी।
अंकिता भंडारी हत्याकांड में तीनों दोषियों को उम्रकैद की सजा, क्या है यह पूरा मामला?
अंकिता को किया जा रहा था परेशान
प्रॉसीक्यूशन ने इस मामले में व्हाट्सएप चैट को अदालत में सबूत के तौर पर रखा। प्रॉसीक्यूशन ने दावा किया कि जब अंकिता रिजॉर्ट में आई थी, तब से लेकर उसके गायब होने तक के सभी चैट बताते हैं कि वह बेहद परेशान थी। प्रॉसीक्यूशन के मुताबिक, अंकिता आरोपियों के व्यवहार और एक्स्ट्रा सर्विस के लिए दिए जा रहे “अश्लील प्रस्तावों” से परेशान थी।
प्रॉसीक्यूशन ने अदालत में कहा कि एक चैट में अंकिता भंडारी ने लिखा था, “मैं गरीब हूं लेकिन क्या मैं खुद को 10 हजार रुपये के लिए बेच दूंगी।”
अंकिता की हत्या मामले में मेडिकल टीम ने कहा था कि वह नहर में किसी दुर्घटना की वजह से नहीं गिरी बल्कि उसे धक्का दिया गया। प्रॉसीक्यूशन का कहना था कि 18 सितंबर, 2022 की शाम को इस मामले के गवाहों ने अंकिता को फोन पर रोते हुए देखा था। गवाहों के मुताबिक, अंकिता कह रही थी कि उसे यहां से ले जाओ। उसने रिजॉर्ट के कर्मचारियों से कहा था कि वह उसका बैग रोड तक ले आएं।
पुलकित के साथ स्कूटर पर थी अंकिता
गवाहों ने यह भी बताया कि उन्होंने अंकिता को आरोपियों के साथ मोटरसाइकिल पर रिजॉर्ट से बाहर आते देखा। प्रॉसीक्यूशन का कहना था कि अंकिता की जो आखिरी सीसीटीवी फुटेज सामने आई थी उसमें अंकिता को पशुलोक में बैराज से पुलकित आर्य के पीछे स्कूटर पर बैठे हुए देखा गया था जबकि अन्य दो आरोपी, सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता मोटरसाइकिल पर उनके पीछे थे।
यह भी पढ़ें- क्या हरीश रावत का ‘उत्तराखंडियत’ वाला दांव कांग्रेस के डूबते जहाज को बचा पाएगा?
