बिहार के बेगूसराय से बीजेपी सांसद और मोदी सरकार में मंत्री गिरिराज सिंह ने महाराष्ट्र के विदर्भ में एक बयान देते हुए देश में गायों की फैक्ट्री लगा देने का ऐलान किया है। गिरिराज का यह बयान एक सभा को संबोधित करते वक्त आया। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। गिरिराज सिंह केंद्र सरकार में पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्यपालन मंत्री (Giriraj Singh, Minister of Animal Husbandry, Dairying and Fisheries) हैं। महाराष्ट्र में इन दिनों विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर चल रही है।

ये है गिरिराज का पूरा बयानः उन्होंने कहा, ‘मैं आपसे कह चुका हूं कि विदर्भ में गायें एक लीटर और दो लीटर दूध भी देती हैं। आने वाले दिनों में देश में सिर्फ बछिया पैदा होंगी, आवारा पशु भी काम का रहेगा और ऐसे में मॉब लिंचिंग का सवाल ही नहीं रहेगा। 2025 तक देश में 10 करोड़ बछिया पैदा होंगी।’

‘आईवीएफ से बढ़ाएं गायों की क्षमता’: केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘हम गाय पैदा करने की फैक्ट्री लगा देंगे। सरोगेट मदर की एम्ब्रियो ट्रांसप्लांट जानते हैं आप, हम इसमें और एडवांस टेक्नोलॉजी का उपयोग करेंगे। जो गाय कम दूध देती है या दूध नहीं देती है उनमें 20 लीटर दूध देने वाली गायों का इस्तेमाल कर आईवीएफ टेक्नोलॉजी के जरिये दुग्ध उत्पादन की क्षमता बढ़ाएंगे। हम क्रांति लाएंगे। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि हमारे यहां दूध की कीमत वैश्विक कीमतों से काफी कम होगी। हमारा लक्ष्य है कि दूध उत्पादन बढ़े। इससे किसानों के चेहरे लाल होंगे।’

2014 में नवादा से सांसद चुने गए गिरिराज 2019 में बेगूसराय से कन्हैया कुमार के खिलाफ लड़े थे। अपने बयानों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाले गिरिराज सिंह का यह वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।