मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में घर से बिस्किट लेने जा रही 8 वर्षीय बच्ची की स्कूल बस की चपेट में आने से मौत हो गई। गांववालों ने घटना की सूचना पुलिस पीसीआर के आपातकालीन 100 नंबर पर दी लेकिन जब पुलिस वहां पहुंची तो गुस्साए लोगों ने पुलिसवाले की ही पिटाई कर दी। किसी चश्मदीद ने घटना का मोबाइल से वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर शेयर किया जाने लगा।
बताया जा रहा है कि घटना रतलाम के नामली के पंचेड़ में गुरुवार (22 दिसंबर) को घटित हुई थी लेकिन उसका वीडियो शुक्रवार (23 दिसंबर) को सामने आया। आम लोगों द्वारा की गई पिटाई के बाद पुलिसवाला किसी तरह अपनी जान बचाकर भागा। मध्य प्रदेश में हाल ही में सड़क दुर्घटना में एक ही गांव के 15 लोग मारे गए थे। राज्य में सड़क दुर्घटना में मारे जाने की लगातार आ रही खबरों के बावजूद नागरिक पुलिस एवं प्रशासन द्वारा नाराज थे।
मध्य प्रदेश के राजगढ़ में एक सप्ताह पहले ही हुए भीषण हादसे की यादें अभी जनता के जहन में ताजी हैं। हादसे में 15 लोगों की मौत के बाद भी प्रशासन ने सबक नहीं लिया है। ओवरलोड वाहन खुलेआम क़ानून का मखौल उड़ाते हुए पुलिस के सामने से ही गुजर रहे हैं। राजगढ़, खिलचीपुर के सोमवारिया स्थित छोटी पुलिया से सैकड़ों वाहन मे ओवर लोडिंग सवारियों को वाहन चालकों ने जानवरों की तरह ठूंस-ठूंसकर भर रखा था। और उनकी जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था।
ऐसा नहीं है कि इन ओवर लोडिंग वाहनो को किसी ने देखा नहीं हो। क्योंकि डायल 100 के सामने ही ये ओवर लोडिंग वाहन निकलते हैं लेकिन इनमे बैठे पुलिसकर्मी भी इन वाहनो को रोकने से बचते नजर आते हैं। कहीं ऐसा न हो कि अधिकारियों की अनदेखी लोगों की जान पर बन आए और फिर कोई बड़ा हादसा हो जाए।
(कीर्ति राजेश चौरसिया की रिपोर्ट)
देखें पुलिसवाले की पिटाई का वीडियो
स्कूल बस की चपेट में आकर आठ साल की बच्ची की मौत, गुस्सीई भीड़ ने पुलिसवाले को पीटा
देखें दुर्घटना के बावजूद कैसे मध्य प्रदेश में ओवरलोडिंग जारी है-

