आंध्र प्रदेश में एक अजीब ही वाक्या सामने आया है। स्कूल के सामने लगने वाले जाम से परेशान होकर एक बच्चा थाने पहुंच गया। यह मासूम यूकेजी में पढ़ता है और अपने स्कूल के पास लगने वाले जाम से परेशान था।

यूकेजी में पढ़ने वाले इस छात्र की उम्र छह वर्ष है। घटना आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के पालमनेर थाने की है। गुरुवार को छात्र ने पुलिस के पास पहुंचकर अपने स्कूल के आसपास लग रहे जाम की शिकायत की। छात्र कार्तिक ने पालमनेर सर्कल इंस्पेक्टर एन भास्कर से ट्रैक्टरों द्वारा यातायात अवरुद्ध करने और सड़कों पर गड्ढे होने की शिकायत की। मासूम ने पुलिस अधिकारी से क्षेत्र का दौरा करने और समस्या का समाधान करने का आग्रह किया।

छोटे से इस बच्चे की शिकायत से ऑन-ड्यूटी पुलिसकर्मी काफी प्रभावित हुए और बच्चे को आश्वासन दिया कि उसकी शिकायत पर गौर किया जाएगा और समस्या का समाधान किया जाएगा। बच्चे को इस दौरान मिठाई भी दी गई। पुलिसकर्मी ने बच्चे को अपना फोन नंबर भी दिया। पुलिस कर्मियों ने बच्चे से कहा कि जब भी उसे ऐसी कोई समस्या आए तो वो बिना संकोच के फोन करे। पुलिस ने बच्चे की हिम्मत की सराहना भी की है। शिकायत दर्ज करने के बाद बच्चे को उसके घर भेज दिया गया।

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि बच्चा पुलिस अधिकारी के पास खडे़ होकर शिकायत दर्ज करवा रहा है। बाकि पुलिसकर्मी भी वहां बैठे हुए हैं और बच्चे से बातें कर रहे हैं। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार बच्चे के स्कूल के पास नाले का काम चल रहा है, जिसके कारण सड़क को खोद दिया गया है। इसी कारण से जाम लग रहा है। पुलिस की माने तो जल्द ही इस समस्या को दूर कर लिया जाएगा। कर्मचारी जल्द से जल्द नाले के काम को खत्म करके इस रोड को पूरी तरह से खोल देंगे।