आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक फैक्ट्री में जहरीली गैस लीक होने से दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हादसा सैनर लाइफ साइसेंज प्राइवेट लिमिटेड में बेंजिमिडेजोल गैस लीक होने के कारण हुआ। गैस लीक होने से दो लोगों की जान चली गई। जबकि चार लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के बारे में संबंधित पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर उदय कुमार ने बताया कि हादसे में फैक्ट्री में दो काम करने वाले मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। ये लोग लीकेज के स्थान पर मौजूद थे। इंस्पेक्टर ने कहा कि गैस का फैलाव कहीं अन्य नहीं हुआ है। ऐसे में स्थिति नियंत्रण में है।