आंध्र प्रदेश के एक सरकारी स्कूल में कक्षा के अंदर 2 लड़कियां शराब पीते हुए पकड़ी गईं। इसके बाद उन्हें स्कूल से निष्कासित कर दिया गया। दोनों लड़कियां 9वीं कक्षा में पढ़ती हैं। वे क्लास में कोल्ड ड्रिंक लेकर आई थीं, जिसमें उन्होंने शराब मिला रखी थी। शराब की बदबू आने पर बाकी लड़कियों ने हेडमास्टर से उनकी शिकायत कर दी, जिससे मामले का खुलासा हो गया। स्कूल के हेडमास्टर बट्टू सुरेश कुमार के मुताबिक, यह पहली बार नहीं है कि जब स्कूल परिसर में लड़कियों ने इस तरह की हरकत की हो। दोनों छात्राएं पहले भी शराब पीते हुए पकड़ी गई थीं। छात्राओं का कहना था कि उनके पिता शराब पीने के आदी हैं, जिससे उन्हें भी यह आदत लग गई।

इस वजह से स्कूल ने लिया एक्शन : स्कूल मैनेजमेंट का कहना है कि पहले पकड़े जाने पर छात्राओं को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था, लेकिन उनकी हरकत में कोई सुधार नहीं हुआ। उनकी वजह से बाकी लड़कियों पर भी बुरा असर पड़ने की आशंका थी। ऐसे में दोनों को स्कूल से निष्कासित कर दिया गया।


सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जताई आपत्ति : इस पूरे घटनाक्रम पर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि लड़कियों को स्कूल से निकालना इस समस्या का समाधान नहीं था। स्कूल प्रशासन को चाहिए था कि दोनों छात्राओं की काउंसिलिंग करे या उन्हें नशा मुक्ति केंद्र भेजा जाए, जिससे दोनों लड़कियां शराब की लत से छुटकारा पा सकें। उन्होंने कहा कि मादक द्रव्यों का सेवन आज आम बात हो गई है। ऐसे में बच्चों को सुधारने का सही तरीका काउंसिलिंग है।