आंध्र प्रदेश में जयराम चिगुरुपति की संदिग्ध हालात में मौत हुई है। जयराम चिगुरुपति गुरुवार रात को अपनी कार में मृत मिले। बता दें कि उनकी कार कृष्णा जिले के नेशनल हाइवे 65 के पास मिली है। वहीं पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

कौन हैं जयराम चिगुरुपति: बता दें कि कोस्टल बैंक के डायरेक्टर और एक्सप्रेस टीवी के एमडी थे जयराम चिगुरुपति। वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं जयराम की मौत की वजह भी अभी तक सामने नहीं आई है।

जांच में जुटी है पुलिस: गौरतलब है कि कार में ही जयराम का शव मिला है। ऐसे में पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और जल्द से जल्द मामले को सुलझाने की बात कह रही है।