आंध्र प्रदेश और तेलंगना नकदी की कमी से जूझ रहा है। ऐसे में बैंकों को पड़ोसी राज्यों से पैसे मंगाने पड़ रहे हैं। दोनों राज्यों के एटीएम में पैसे न होने से आमलोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मीडिया रिपार्ट के अनुसार, दोनों राज्यों में नकदी संकट से निपटने के लिए बैंक को दूसरे राज्यों में स्थित शाखाओं की मदद लेनी पड़ रही है। तेलंगाना के लिए महाराष्ट्र और केरल से नकदी मंगाए जा रहे हैं। वहीं, आंध्र प्रदेश की समस्या दूर करने के लिए ओडिशा और तमिलनाडु में स्थित शाखाओं की मदद ली जा रही है। ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ के मुताबिक, पिछले दो महीनों में स्थिति ज्यादा खराब हो गई है। दरअसल, सितंबर, 2017 से आरबीआई द्वारा दो हजार के नोटों की आपूर्ति नहीं की जा रही है। आम लोगों की ओर से भी डिपोजिट के तौर पर ये नोट वापस बैंकों में नहीं आ रहे हैं। इसके कारण दोनों राज्यों में नकदी संकट पैदा हो गई। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के हैदराबाद सर्किल के मुख्य महाप्रबंधक स्वामीनाथन ने बताया कि आरबीआई से मंजूरी मिलने के बाद महाराष्ट्र और तिरुअनंतपुरम से नकदी हैदराबाद भेजे जा रहे हैं। जनवरी और फरवरी में शाखाओं और एटीएम से नकदी निकासी बढ़ने के बाद यह फैसला लिया गया था। उन्होंने बताया कि आमतौर पर एटीएम में 94 फीसद तक नकदी उपलब्ध कराने की कोशिश की जाती है। इसका मतलब यह हुआ कि आमलोग एटीएम से खाली हाथ न लौटें। स्वामीनाथन ने बताया कि नोटबंदी के बाद यह आंकड़ा 85 फीसद और जनवरी में 70 प्रतिशत तक आ गया था। मौजूदा समय में यह 60 फीसद ही है।
दो हजार के नोटों की भारी कमी: दोनों दक्षिणी राज्यों में 2000 के नोटों की भारी कमी है। बैंक अधिकारियों का कहना है कि ग्राहक दो हजार के नोट लौटा ही नहीं रहे हैं, ऐसे में इसका रिजर्व न्यूनतम स्तर तक पहुंच गया है। स्वामीनाथन ने बताया कि आरबीआई 200 और 500 के नोटों की आपूर्ति को तवज्जो दे रहा है। बता दें कि गुरुवार (29 मार्च) को महावीर जयंती और शुक्रवार (30 मार्च) को गुड फ्राइडे की छुट्टियों के कारण बैंक बंद रहेंगे। लगातार छुट्टियों को देखते हुए लोग बड़ी तादाद में बैंकों से पैसे निकालने लगे हैं। हालांकि, शनिवार (31 मार्च) को बैंक खुले रहेंगे। इसके बावजूद नकदी निकासी की रफ्तार बढ़ गई है। 1 अप्रैल को रविवार है, जबकि 2 अप्रैल को नया वित्तीय वर्ष शुरू होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। एक दिन के अंतर पर दो-दो दिन की छुट्टियां होने के कारण आने कुछ दिनों तक एटीएम में भी नकदी की किल्लत रहने की संभावना है।