Gadchiroli Maoist Attack: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में माओवादियों ने बड़ा हमला किया। उन्होंने पुलिस की एक गाड़ी को निशाना बनाया, जिसे IED से उड़ा दिया। बताया जा रहा है कि इस गाड़ी में 16 जवान सवार थे, जिनमें 15 जवान शहीद हो गए हैं। फिलहाल पुलिसकर्मियों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। बता दें कि इस हमले से कुछ ही घंटे पहले माओवादियों ने क्षेत्र में करीब 30 वाहनों में आग लगा दी थी।

ऐसे हुआ हमला :गढ़चिरौली रेंज के डीआईजी अंकुश शिंदे ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘‘कुरखेड़ा पुलिस स्टेशन की क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) पेट्रोलिंग कर रही थी। इसके लिए जवानों ने प्राइवेट गाड़ी का इस्तेमाल किया था, जिससे वे पुरादा गांव की ओर जा रहे थे। यह धमाका बुधवार दोपहर करीब 12:30 बजे लेनदारी नाम की छोटी नदी के पास हुआ। माओवादियों ने पुलिया में आईईडी फिट कर रखा था। जैसे ही वाहन पुलिया पर पहुंचा, उसे उड़ा दिया गया। इस हमले में 15 जवान शहीद हो गए हैं।’’

National Hindi News, 1 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की हर खबर के लिए इस लिंक पर करें क्लिक

आगजनी वाली जगह नहीं जा रही थी क्यूआरटी: डीआईजी ने बताया कि यह क्यूआरटी गढ़चिरौली की आगजनी वाली जगह नहीं जा रही थी। ऐसी जगहों पर अक्सर घात लगाकर हमला होने का अंदेशा रहता है। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है कि ये पुलिसकर्मी कहां जा रहे थे? फिलहाल घटनास्थल के फोटो में एक कार के टुकड़े भी नजर आ रहे हैं। यह हमला कुरखेड़ा क्षेत्र में हुआ, जहां काफी समय से माओवादी सक्रिय नहीं थे।

पीएम मोदी ने दुख जताया : न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गढ़चिरौली में धमाके वाली जगह माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि मैं बहादुर सुरक्षा बलों को सलाम करता हूं। उनकी शहादत कभी नहीं भुलाई जा सकती। मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ हैं। अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।

महाराष्ट्र के सीएम ने भी किया ट्वीट :  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी ट्वीट करके जवानों की शहादत पर दुख जताया। उन्होंने लिखा, ‘‘नक्सलियों के इस कायरानापूर्ण हमले में गढ़चिरौली सी-60 फोर्स के हमारे 16 जवान शहीद हो गए हैं। मेरी संवेदनाओं शहीदों के परिजनों के साथ हैं। मैं डीजीपी और गढ़चिरौली एसपी के संपर्क में हूं। मैं इस हमले की निंदा करता हूं। मैंने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से बात की है और उन्हें महाराष्ट्र की स्थिति के बारे में जानकारी दी है।’’