तीन तलाक और हलाला जैसी बुराइयों के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली बरेली की निदा खान की मुश्किलें बढ़ाने के लिए मौलवियों द्वारा एक और फतवा जारी कर दिया गया है। इस फतवा में कहा गया है कि अगर निदा खान तीन दिन के अंदर भारत नहीं छोड़ेंगी तो उन्हें पथराव करके उन्हें मार दिया जाएगा। इसके अलावा फतवा में यह भी ऐलान किया गया है कि जो कोई भी निदा खान की चोटी काटकर लाएगा उसे 11786 रुपए का इनाम दिया जाएगा।

तीन तलाक, हलाल और बहुविवाह जैसी सामाजिक बुराइयों से पीड़ित महिलाओं की आवाज सबके सामने रखने वाली निदा खान के खिलाफ मौलवियों द्वारा पहले भी फतवा जारी किया गया था। निदा खान का कहना है कि इन ढोंगी मौलवियों ने बरेली को तालिबान बना दिया है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि उनके मन में हर पल एक अजीब सा डर रहता है कि कभी भी कोई आकर कुछ कर देगा।

निदा ने कहा, ‘फतवा में लिखा है कि जो निदा खान हैं, वो गैर-मुसलमान हैं। साथ ही साथ लिखा है कि तीन दिन में अगर हमने देश नहीं छोड़ा तो हमें पत्थर मारकर मार दिया जाएगा या फिर हमारी चोटी काटकर हमें इस देश से निकाल दिया जाएगा, लेकिन इसमें सिर्फ तीन दिन की मोहलत दी गई है। इन लोगों के खिलाफ किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिसके कारण इन लोगों का इतना हौंसला बुलंद हो गया है कि हमसे ही कह रहे हैं कि देश छोड़कर जाएं।’

निदा का कहना है कि वह आजाद देश में रहती हैं, इसलिए ये लोग होते कौन हैं उन्हें देश छोड़कर जाने को कहने वाले। आला हजरत हेल्पिंग सोसायटी की अध्यक्ष निदा खान ने इन फतवों के खिलाफ मामला दर्ज करवाने की बात कही थी लेकिन किन्हीं कारणों से वह अभी तक याचिका दायर नहीं कर पाई हैं। इसकी वजह बताते हुए वह कहती हैं, ‘कुछ कारणों से मैं अभी याचिका दायर नहीं कर पाई हूं लेकिन जल्द ही अदालत जाऊंगी। इन पाखंडी मौलवियों ने इस्लाम का मजाक बनाकर रख दिया है। आपको यकीन नहीं होगा बरेली में हालत ऐसी हैं कि इन्होंने बरेली को तालिबान बना दिया है।’