मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के गांधीसागर में पैरामोटर्स एडवेंचर एक्टीविटीज के दौरान एक हादसा हो गया। पैरामोटर्स एडवेंचर एक्टीविटीज कर रही एक लड़की का पैरामोटर दुर्घनाग्रस्त हो गया जिससे वह काफी जख्मी हो गई। यह हादसा होते ही आस-पास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। कुछ लोग जल्दी से दौड़कर लड़की के पास गए और उसे अस्पताल भेजने के लिए एंबुलेंस बुलाई। फिलहाल अस्पताल में लड़की का इलाज चल रहा है। डॉक्टर्स के मुताबिक, लड़की को कुछ अंदरूनी चोटें भी आई हैं जिन्हें ठीक होने में कुछ समय लग सकता है। बता दें कि हादसे में घायल लड़की का नाम मानसी है और ये राजेंद्र जैन की बेटी हैं।
मंदसौर के गांधीसागर में दस दिवसीय झील महोत्सव का आयोजन किया गया था। इस महोत्सव के आखिरी दिन पैरामोटर्स एडवेंचर एक्टीविटीज का भी कार्यक्रम रखा गया था। पैरामोटर्स एडवेंचर एक्टीविटीज का यह हादसा सोमवार शाम को करीब 6 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि 22 वर्षीय मानसी का पैरामोटर करीब 25 फीट की ऊंचाई पर जाने के बाद अपना संतुलन खो बैठा और जमीन पर आ गिरा। इस हादसे की वजह तेज हवा का चलाना बताया जा रहा है।
हादसे में जहां एक तरफ चालक लड़की को चोटें आई हैं, वहीं दूसरी तरफ पैरामोटर भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। लोगों का यह भी अनुमान है कि हादसे में इससे भी बड़ी घटना हो सकती थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस (108) को कॉल किया। एंबुलेंस आने के बाद शंकर सिंह चन्द्रावत और राजेश यादव ने घायल लड़की का प्राथमिक उपाचर किया। इसके बाद आगे के इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।