Amritpal Singh: ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने हिरासत में लिया है। अमृतपाल की गिरफ्तारी के बाद पंजाब पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि खालिस्तानी समर्थक को NSA के तहत गिरफ्तार किया गया है। पंजाब पुलिस के आईजी सुखचैन गिल ने बताया कि यह पंजाब पुलिस और इंटेलिजेंस का ज्वाइंट ऑपरेशन है।
NSA के तहत होगी अमृतपाल पर कार्रवाई
आईजी ने कहा कि उसे इंटेलिजेंस के इनपुट के आधार पर रोडे गांव से गिरफ्तार किया गया है, अमृतपाल ने सरेंडर नहीं किया है। हमें जानकारी मिली की वह गुरुद्वारे के अंदर है, ऐसे में गुरुद्वारे की पवित्रता बरकरार रखते हुए पुलिस ने इनपुट के आधार पर पूरी तरह कंफर्म होने के बाद ही अमृतपाल को गिरफ्तार किया है।
अमृतपाल सिंह के ख़िलाफ़ NSA के वारंट जारी हुए थे जिसके बाद अब उस पर NSA के तहत कार्रवाई की जाएगी। आईजी ने बताया कि उसे रविवार सुबह 6.45 पर गिरफ्तार किया गया है। हमने पिछले 35 दिनों से जो दबाव बनाया था उसी की आधार पर यह एक्शन लिया गया।
असम के डिब्रूगढ़ भेजा गया अमृतपाल सिंह
IG सुखचैन सिंह गिल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हमारे पास खास जानकारी थी जिसमें हमको पता था कि वह रोडे गांव के गुरुद्वारे में मौजूद है। हमने गुरुद्वारा साहिब की मर्यादा को रखते हुए उसको गिरफ़्तार किया। अमृतसर पुलिस और पंजाब पुलिस की इंटेलिजेंस विंग द्वारा एक संयुक्त अभियान चलाया गया था। उसको गिरफ़्तार करने के बाद अमृतपाल को असम के डिब्रूगढ़ रवाना कर दिया गया है।”
सुखचैन सिंह गिल ने आगे कहा, “पंजाब में क़ानून-व्यवस्था, सांप्रदायिक सौहार्द्र बना हुआ है और किसी भी तरह की अप्रिय घटना की कोई अशंका नहीं है। इस पूरे ऑपरेशन के दौरान पंजाब के लोगों ने शांति, क़ानून व्यवस्था बनाई रखी जिसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं। हमने ऑपरेशन चलाकर सुबह 6:45 पर गिरफ़्तार किया था।”
वहीं, पंजाब पुलिस ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख अमृतपाल सिंह को बठिंडा के एयरफोर्स स्टेशन लेकर आई। अमृतपाल सिंह को असम की डिब्रूगढ़ जेल भेजा जा रहा है। उसे पंजाब पुलिस ने आज सुबह मोगा से गिरफ्तार किया था।