अमिताभ बच्चन के मैडम तुसाद म्यूजियम में रखे मोम का पुतले को जल्द ही तोड़ कर उसे फिर से बनाया जाएगा। 73 साल के बॉलीवुड स्टार ने खुद अपने ब्लॉग के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है। अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा है कि तुसाद म्यूजियम एक एक बार फिर से इसे बनाने जा रहा है। 4 दशकों से भारतीय सिनेमा को शानदार फिल्में दे रहे अमिताभ के नए पुतले के लिए शानदार तकनीक और नए पेंट्स का इस्तेमाल किया जाएगा। अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा है कि इस मैं इस सारी अत्याधुनिक तकनीक को देख कर हैरान हूं… जब मेरा पुतला बनाया गया तब मैं इकलौता भारतीय था जिसका पुतला तुसाद में लगाया गया।
Read Also: इन भारतीयों के पुतले लगाए गए हैं तुसाद म्यूजियम में
लंदन का मैडम तुसाद म्यूजियम दुनिया भर की सबसे मशहूर हस्तियों के मोम के पुतले बनाने के लिए जाना जाता है। तुसाद की एमस्ट्रडैम, लास वेगास, न्यूयॉर्क और वाशिंगटन में शाखाएं हैं। एशिया में तुसाद की शाखाएं बैंकॉक, बीजिंग, हांगकांग, टोक्यो, शंघाई, सिंगापुर और वुहैन में हैं। तुसाद में जिन भारतीय हस्तियों के पुतले लगाए गए हैं उनमें महात्मा गांधी, ऐश्वर्या राय बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान और करीना कपूर खान शामिल हैं।
Read Also: TE3N Trailer: दिलचस्प भूमिका में नजर आए अमिताभ बच्चन, विद्या बालन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी