उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर वर्तमान मतदाता सूची को 20 अगस्त तक शत-प्रतिशत त्रुटिरहित तैयार कर लिया जाएगा। यह जानकारी देते हुए प्रदेश की मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने बुधवार को बताया कि इस बार विधानसभा चुनावों के दौरान प्रदेश में मतदान स्थलों की संख्या में 300-400 तक की वृद्धि हो सकती है। उन्होंने कहा कि इस बार किसी भी मतदान स्थल की दूरी दो किलोमीटर से अधिक नहीं होगी। ज्ञात हो कि उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में कई ऐसे मतदान स्थल हैं, जहां मतदाताओं को अब तक 10-17 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ता था।

राधा ने बताया कि राज्य में वर्तमान में 10344 मतदान स्थलों का भौतिक सत्यापन इस साल मार्च तक किया जा चुका है। और बताया कि उन्होंने विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ विचार-विमर्श कर उनसे 31 मई तक इस बारे में प्रस्ताव देने को कहा है कि उनके हिसाब से कहां-कहां नए मतदान स्थल खोले जाने जरूरी हैं। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि एक नए सॉफ्टवेयर से वर्तमान मतदाता सूची को शत-प्रतिशत त्रुटिरहित किया जा रहा है। यह सूची 20 अगस्त तक त्रुटिरहित हो जाएगी। वर्तमान में प्रदेश में 7318225 मतदाता हैं, जिनमें से सर्वाधिक 13.13 लाख देहरादून जिले में हैं।