कर्नाटक के कुंडापुरा कस्बे में एक सड़क हादसे में 3 लोगों की जान चली गई। यहां पर टोल बूथ के पास एक एंबुलेंस काफी तेज रफ्तार से आई और जब तक कि कोई कुछ समझ पाता तबतक वो एंबुलेंस टोल गेट के एक केबिन से जा टकराई। एंबुलेंस की रफ्तार इतनी तेज थी कि किसी को भागने का समय भी नहीं मिला। जब तक कोई समझ पाता कि एंबुलेंस बेकाबू है तब तक देर हो चुकी थी। सीसीटीवी में आए फुटेज में साफ तौर पर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि एंबेलेंस की रफ्तार कितनी तेज रही होगी।
टोल बूथ के कर्मचारियों ने दूर से ही एंबुलेंस के आने की स्पीड को भांप लिया था और वो रास्ता साफ करने के लिए सड़क पर उतर गए थे। दरअसल सड़क गीली होने की वजह से जैसे ही एम्बुलेंस के ड्राइवर ने ब्रेक लगाई एंबुलेंस फिसकर बेकाबू हो गए और गाड़ी गिरने के बाद भी दूर तक फिसलती रही उसके साथ उसमें सवार लोग भी काफी दूर तक घसीटते हुए चले गए। वीडियो में ये दिखाई दे रहा है कि रास्ते बैरिकेड्स हटाने के लिए टोल के कर्मचारी तेजी से भागे थे।
सीसीटीवी फुटेज में मिला वीडियो
एक कर्मचारी भागते हुए सड़क पर जाता है और जल्दी से तीन बैरिकेड्स रास्ते से हटाकर एंबुलेंस को रास्ता देता है। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि जैसे ही एंबुलेंस टोल बूथ के केबिन की ओर मुड़ती है वैसे ही वो कर्मचारी आखिरी बैरीकेड्स हटाने में कामयाब हो जाता है। लेकिन सड़क गीली होने की वजह से एंबुलेंस के टायरों का बैलेंस बिगड़ जाता है और एम्बुलेंस फिसलते हुए टोल बूथ केबिन से जा टकराती है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस सड़क हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हम रोंगटे खड़े कर देने वाले इस एक्सीडेंट को देख सकते हैं जिसमें की 3 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। बताया जा रहा है कि ये एंबुलेंस होन्नावर से कुंडापुर अस्पताल के एक मरीज को लेने के लिए जा रही थी लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था किसी की जान बचाने के लिए जाने वाली एंबुलेंस रास्ते में अनियंत्रित होकर 3 लोगों की जिंदगियां खत्म कर देती है।