आंबेडकर विश्वविद्यालय, दिल्ली (एयूडी) में चल रही स्नातक पाठ्यक्रमों की दाखिला प्रक्रिया के तहत तीसरी कटऑफ जारी कर दी गई है। इसमें दूसरी कटऑफ के मुकाबले अधिकतम 13.25 फीसद की कमी की गई है। बीए ऑनर्स सामाजिक विज्ञान व मानविकी (कर्मपुरा परिसर) में दिल्ली के उम्मीदवारों को दाखिले के लिए 60.75 फीसद बेस्ट फोर की जरूरत है जो पिछली कटऑफ के मुकाबले 13.25 फीसद कम है। इस पाठ्यक्रम में दिल्ली के बाहर के उम्मीदवारों का प्रवेश 82.50 फीसद पर होंगे। बीए ऑनर्स गणित में दिल्ली के सामान्य उम्मीदवारों के लिए और बीए सतत शहरीकरण पाठ्यक्रम में दिल्ली के बाहर के उम्मीदवारों के लिए दाखिले बंद हो गए हैं। कर्मपुरा परिसर में चलने वाले बीए सतत शहरीकरण पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए दिल्ली के उम्मीदवारों को 46.75 फीसद अंकों की जरूरत है।
विश्वविद्यालय के कश्मीरी गेट परिसर में सामान्य वर्ग के बाहरी उम्मीदवारों के लिए बीए ऑनर्स अंग्रेजी की तीसरी कटऑफ 93.25 फीसद जारी की है, जबकि दिल्ली के उम्मीदवारों को 88.50 फीसद पर इस पाठ्यक्रम में प्रवेश मिल जाएगा। बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र के लिए बाहरी उम्मीदवारों का 93.75 फीसद बेस्ट फोर होना चाहिए, वहीं दिल्ली के विद्यार्थियों को इस पाठ्यक्रम में 91 फीसद पर दाखिला मिल जाएगा। बीए ऑनर्स गणित में दाखिले के लिए बाहरी उम्मीदवारों को 90.25 फीसद की जरूरत होगी जबकि दिल्ली के उम्मीदवारों के लिए प्रवेश बंद हो चुके हैं। बीए ऑनर्स इतिहास में दिल्ली के उम्मीदवारों को 84.50 फीसद और बाहर के उम्मीदवारों को 92.50 फीसद की जरूरत होगी। बीए ऑनर्स सामाजिक विज्ञान और मानविकी में दिल्ली के उम्मीदवारों को 87 फीसद पर और बाहरी उम्मीदवारों को 92.50 फीसद पर दाखिला मिलेगा। बीए ऑनर्स मनोविज्ञान में प्रवेश लेने के लिए दिल्ली के उम्मीदवारों को 93 फीसद और बाहर के उम्मीदवारों को 97 फीसद अंकों की जरूरत होगी।
बीए ऑनर्स समाजशास्त्र में दिल्ली के उम्मीदवारों को 85.25 फीसद और बाहरी उम्मीदवारों को 92.50 फीसद बेस्ट फोर अंकों की जरूरत होगी। वहीं, एयूडी के कर्मपुरा परिसर में चलने वाले बीए वैश्विक अध्ययन में दाखिला लेने के लिए दिल्ली के उम्मीदवारों को 72.25 फीसद और बाहरी उम्मीदवारों को 83.25 फीसद, बीए सामाजिक विज्ञान और मानविकी में प्रवेश के लिए दिल्ली के उम्मीदवारों को 60.25 फीसद और बाहर के उम्मीदवारों को 82.50 फीसद और बीए विधि, राजनीति व समाज में दाखिले के लिए दिल्ली के उम्मीदवारों को 69.50 फीसद और बाहरी उम्मीदवारों को 82.25 फीसद बेस्ट फोर की जरूरत होगी।