केंद्र और खासतौर से उत्तर प्रदेश की राजनीति में दशकों से महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अमर सिंह ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए उनकी शादी पर बड़ा बयान दिया है। सपा से अमर सिंह के रिश्ते बनते-बिगड़ते रहे हैं लेकिन अब अखिलेश ने उन्हें कथित तौर पर दलाल और बाहरी बता दिया तो अमर सिंह का दर्द छलक आया। अमर सिंह ने कहा, ‘ये दलाल अगर नहीं होता तो अखिलेश और डिंपल की शादी भी नहीं होती।’

यूं छलका अमर का दर्द
अमर सिंह का एक वीडियो सामने आया जिसमें वे कह रहे हैं, ‘अखिलेश ने हमें घर बुलाया, बिरयानी खिलाई और फिर उसमें मूत दिया ये सम्मान है? अखिलेश ने मुझे राज्य सभा भेज दिया बड़ा अहसान किया!’ अपना दर्द जाहिर करते हुए अमर सिंह ने पुराने दिनों को याद किया और बोले, ‘अखिलेश को पढ़ाया मैंने, पार्टी अध्यक्ष बनाया मैंने, उनके साथ ऑस्ट्रेलिया मुलायम सिंह नहीं मैं गया था। अखिलेश का विवाह ना होता अगर अमर सिंह नहीं होता।’

अमर ने सुनाया शादी का किस्सा
जब मुलायम मुख्यमंत्री थे तो अमर सिंह उनके बेहद खास थे। अखिलेश अमर को अंकल कहकर संबोधित करते थे। अखिलेश की शादी पर टिप्पणी करते हुए अमर सिंह ने कहा, ‘अखिलेश और डिंपल की शादी के लिए मुलायम सिंह तैयार नहीं थे। मुलायम सिंह को मैंने ही इस शादी के लिए तैयार किया था।’ नाराज अमर सिंह ने यह भी कहा कि अखिलेश शादी का एलबम उठाकर देखें ऐसा कोई फोटो नहीं जिसमें यह दलाल मौजूद ना हो।