इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में हुए छात्रसंघ चुनाव के नतीजे शुक्रवार शाम आ गए। इन नतीजों के अनुसार अध्यक्ष पद पर समाजवादी छात्र सभा का कब्जा हुआ है। वहीं उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई और महामंत्री पद पर एबीवीपी को जीत मिली है। इसी बीच छात्रसंघ के नतीजे घोषित होने के बाद देर रात ही यूनिवर्सिटी में बवाल की खबर है। बताया जा रहा है कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के हॉलैंड हॉस्टल के 7 कमरों में आग लगा दी गई। जिन कमरों में आग लगायी गई, उनमें समाजवादी छात्र सभा के विजयी उम्मीदवार का भी कमरा शामिल है। वहीं इसके जवाब में कई वाहनों को भी आग के हवाले किया गया है। पुलिस की मौजूदगी में भी यूनिवर्सिटी में खूब बवाल हुआ और बम फोड़े गए।
फिलहाल पुलिस ने आगजनी और तोड़फोड़, बमबाजी के आरोप में 20 छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कैंपस में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। हंगामे की आशंका के चलते ही शनिवार को पुलिस की मौजूदगी में विजयी प्रत्याशियों को शपथ दिलायी गई। आरोपी छात्रों में एबीवीपी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अतेंद्र सिंह का भी नाम शामिल किया गया है। वहीं हिंसा के बाद हॉलैंड हॉल हॉस्टल को खाली करा लिया गया है। ज्यादातर छात्र डरकर खुद ही दूसरी जगहों पर चले गए हैं। फिलहाल कैंपस में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।
बता दें कि शुक्रवार को आए छात्रसंघ के नतीजों के अनुसार, अध्यक्ष पद पर समाजवादी छात्र सभा के उदय प्रकाश यादव को जीत मिली है। उन्होंने एबीवीपी के अतेंद्र सिंह को हराया। उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के अखिलेश यादव विजयी रहे हैं। महामंत्री का पद एबीवीपी के खाते में गया है और शिवम सिंह को जीत मिली है। सांस्कृतिक सचिव का पद भी एनएसयूआई को मिला है, वहीं संयुक्त सचिव के पद पर समाजवादी छात्र सभा के सत्यम सिंह सैनी ने जीत दर्ज की।