दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद सरकार के गठन की तैयारी कर रही आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल की नई कैबिनेट में तीन पूर्व मंत्रियों को शायद स्थान नहीं मिले और पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को ‘अधिक महत्वपूर्ण’ भूमिका दी जा सकती है। सूत्रों ने कहा कि पार्टी सत्येंद्र जैन और सौरभ भारद्वाज को फिर से मंत्री बना सकती है, लेकिन राखी बिड़लान, गिरीश सोनी और सोमनाथ भारती को शायद इस बार केजरीवाल मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिले।

आप के एक वरिष्ठ नेता ने कहा-मनीष सिसोदिया को पिछली बार के मुकाबले अधिक विस्तृत और महत्वपूर्ण भूमिका मिल सकती है। सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन को मंत्री बनाया जा सकता है, जबकि राखी, गिरीश सोनी और सोमनाथ भारती को शायद इस बार शामिल नहीं किया जाए।

पिछली सरकार में सिसोदिया को नंबर दो के रूप में आंका जाता था। उनके पास शिक्षा, लोकनिर्माण, शहरी विकास, स्थानीय निकाय और भूमि व भवन जैसे महत्वपूर्ण विभाग थे। इस बार द्वारका से विधायक बने आदर्श शास्त्री का नाम भी संभावित मंत्री के तौर पर चल रहा है। चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा के नाम को लेकर भी अटकलें चल रही हैं।