दिल्ली के अलीपुर स्थित एक फैक्ट्री में आग लगने की घटना सामने आई है। दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक घटनास्थल पर दमकल की 25 गाड़ियां तैनात कर दी गई हैं। फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ सकी है। अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।
क्या जानकारी है?
दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग ने जानकारी देते हुए कहा कि यह आग तेल से लगी है इसलिए काम करना काफी मुश्किल हो रहा है। हर तरफ तेल भरा गया है और यह जगह बहुत फिसलन भरी है। यहां लोगों के लिए खड़ा रहना मुश्किल है। लगभग 50 फायर टेंडर काम लगे हुए हैं और आग के मुख्य कारण अभी पता नहीं लग पाए हैं।
दिल्ली की मंत्री का बयान
अलीपुर की घटना पर दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना ने एक्स पर जानकारी दी–“मैंने जिला मजिस्ट्रेट से बात की और घटना के कारण का पता लगाने के निर्देश दिए। अग्निशमन विभाग पूरी लगन से काम कर रहा है। मैंने जिला प्रशासन को ऐसी सभी इमारतों का सर्वेक्षण करने का भी निर्देश दिया है जहां कारखाने स्थित हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भविष्य में कोई बड़ी घटना न हो।”