उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से हैरान कर देने वाला मामला आया है। अलीगढ़ के खैर थाने में एक मां को उसके बेटे ने ही आग लगा दिया। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला का पति के मामा से जमीन विवाद चल रहा था। वहीं घटना पर अलीगढ़ के एसएसपी ने कहा कि प्रथम दृष्टया बेटे को ही आग लगाने के मामले में दोषी माना गया है।
जमीन कब्जे को लेकर चल रहा था विवाद
पूरी घटना पर एसएसपी संजीव सुमन ने कहा कि महिला का अपने पति के मामा से जमीन कब्जे और इसको लेकर विवाद चल रहा था। इस मामले को लेकर एफआईआर भी लिखवाई गई थी और चार्जशीट भी लगाई जा चुकी है। आज दोनों पक्षों को इसलिए बुलाया गया था। पैसों को लेकर बात ही चल रही थी और हम किसी निर्णय पर नहीं पहुंचे थे।
पुलिस के अनुसार जैसे ही महिला बाहर गई, उसके बेटे ने लाइटर से आग लगा दी। जब तक पुलिस वाले बेटे को रोक पाए, तब तक मां आग में झुलस चुकी थी। वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी आग बुझाने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन महिला जल रही है। महिला को तुरंत नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया।
40 फीसदी जली है पीड़िता
बताया जा रहा है कि वह करीब 40 फीसदी जल गई है। हालांकि उसकी हालत ठीक है। वहीं पुलिस ने कहा है कि अगर पीड़िता के परिवारजन किसी पर आरोप लगाते हुए कोई शिकायत देते हैं, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
यूपी में सुलझी ट्रिपल मर्डर की गुत्थी
करीब 7 दिन पहले उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में हुए ट्रिपल मर्डर की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाया। इसमें हैरान करने वाली बात यह है कि मां-बाप और बड़े भाई की जान लेने वाले 16 साल के नाबालिग बेटे ने लड़की के प्यार की खातिर घटना को अंजाम दिया। दरअसल गांव की एक लड़की से वह प्यार करता था। इतना ही नहीं वह घरवालों से बार-बार जिद कर रहा था कि उस लड़की से उसकी शादी करवा दें।
वहीं लड़की के घरवाले भी नाबालिग पर शादी का दबाव बना रहे थे। दोनों की उम्र कम होने की वजह से लड़के के परिवार के लोग शादी से मना कर रहे थे। हत्यारोपी लड़के ने पूछताछ में खुलासा किया कि मैं जिस फोन से बात करता था, पिता ने उसकी सिम तोड़ दी थी। पिता की डांट और संपत्ति से बेदखल करने की धमकी की वजह से वह नाराज चल रहा था।