दिवाली का त्योहार 20 अक्टूबर 2025 को मनाया जाएगा। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले कुछ हिंदू छात्रों ने इस मौके पर विश्वविद्यालय प्रशासन से 18 अक्टूबर को कैंपस के NRSC क्लब में दीपोत्सव कार्यक्रम की इजाजत मांगी है। हालांकि यूनिवर्सिटी का कहना है कि छात्र इस कार्यक्रम को 18 अक्टूबर के बजाय एक या दो दिन बाद आयोजित कर सकते हैं।

शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में एएमयू के प्रोक्टर वसीम अली ने बताया कि यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ सोशल साइंस एंड मास कम्युनिकेशन के छात्र अखिले ने पत्र लिखकर NRSC क्लब में दिवाली मनाने की अनुमति मांगी थी, यह कोई मुद्दा ही नहीं है।

उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी में दिवाली मनाने की कोई मनाही नहीं है। पूरी यूनिवर्सिटी में लोग दिवाली मना रहे हैं, अभी और भी जगह हुई है। सिर्फ इतनी बात है कि 17 अक्टूबर को काफी बढ़ा प्रोग्राम है, 18 तारीख को हम क्लब को तैयार नहीं करवा पाएंगे। सफाई में काफी टाइम लगता है।

वसीम अली ने बताया कि अखिल ने 18 तारीख की शाम को छह बजे NRSC क्लब की मांग की है, उस क्लब के इंचार्ज बीबी सिंह ने कहा है कि उस समय तक सफाई पूरी तरह से नहीं करवा पाएंगे। दीपावली के अनुसार, साफ-सफाई नहीं करवा पाएंगे। 18 के बाद जब चाहें कर लें, कम से कम एक दिन का समय चाहिए।

छात्र ने कहा- इजाजत नहीं मिली तो बाब-ए-सैयद गेट पर मनाएंंगे दिवाली

मीडिया से बातचीत में एएमयू के स्टूडेंट ने कहा, “मैंने एएमयू के कुलपति को पत्र लिखकर दिवाली मनाने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति देने का अनुरोध किया है। इस कार्यक्रम में दीपोत्सव, आतिशबाजी और मिठाई वितरण शामिल होगा। हमें अनुमति इसलिए चाहिए थी क्योंकि हम इस विश्वविद्यालय के बोनाफाइड छात्र हैं और किसी भी बड़े कार्यक्रम के आयोजन के लिए हमें विश्वविद्यालय की अनुमति की आवश्यकता होती है। इसलिए हमने यह निर्णय लिया। अभी तक, हमें कुलपति से कोई जवाब नहीं मिला है। हालाकि, होली समारोह के दौरान हमें अनुमति न देकर, एएमयू प्रशासन पहले ही एक गलती कर चुका है। इसलिए मुझे लगता है कि अगर वे समझदार हैं, तो वे ऐसी गलती दोबारा नहीं दोहराएंगे। अगर हमें अभी भी अनुमति नहीं मिलती है तो यूनिवर्सिटी के हिंदू छात्र एएमयू के बाब-ए-सैयद गेट पर धूमधाम से दिवाली मनाएंगे।”

यह भी पढ़ें: Dhanteras (Dhanatrayodashi) 2025 Date, Puja Muhurat Time: दिल्ली, नोएडा, मुबंई, जयपुर सहित अन्य शहरों में कब होगी धनतेरस की पूजा, जानें मुहूर्त और खरीदारी का समय