पुलिस विभाग में काम का तनाव बहुत रहता है, इससे कई बार पुलिसकर्मी अपने बारे में कमेंट सहन नहीं कर पाते हैं। यूपी के अलीगढ़ में एक दारोगा के साथ ऐसा ही कुछ हुआ। हाल ही में जिले के बन्ना देवी थाने में तैनात एसआई सचिन कुमार पांच बाइक चोरों को पकड़कर उन्हें पेशी के लिए रिमांड कोर्ट लेकर पहुंचा। आरोपियों को देखकर अदालत में उससे कहा गया, “तुम फर्जी चोरों को पकड़कर ले आए हो।” यह बात सचिन कुमार को अच्छी नहीं लगी और वह अपमानित महसूस करने लगा।
सूचना से साथी पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए
इसके बाद वह वहां से निकलकर सीधे रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया और जान देने के लिए पटरियों के बीच बैठ गया। इसकी सूचना किसी ने थाने में दी तो साथी पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूल गये। इसके बाद वे वहां पहुंचे और उसे किसी तरह समझा-बुझाकर वापस ले आए। यह संयोग था कि जिस समय एसआई सचिन कुमार पटरी पर बैठे थे, उस समय कोई ट्रेन नहीं आई थी।
एसआई सचिन कुमार का कहना है कि वह जिन चोरों को पकड़कर ले गया था, उनसे चोरी की सात मोटरसाइकिलें भी बरामद हुई थीं। इसके बाद भी अदालत में ऐसा कहा गया। सचिन ने कहा कि अदालत में उसे काफी देर तक खड़ा रखा गया और कड़ी फटकार लगाई गई। इसे वह सहन नहीं कर पाया।
बिहार के दानापुर में चोरी की घटनाओं का सिलसिला नहीं थम रहा है। हाल ही में चोरों ने रात के समय आरकेपूरम रोड स्थित रामदयाल इंक्लेव अपार्टमेंट के दो फ्लैटों के ताले तोड़ दिए। उन्होंने एक लाख रुपए नकद और 60 हजार रुपए से ज्यादा की अन्य संपत्ति चुरा ली। चोरों ने सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर और रेलवे कर्मचारी के बंद फ्लैटों को पूरी तरह से खंगाल लिया और वहां से फरार हो गए।
नगर में लगातार चोरी, छिनतई, लूट और बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे पुलिस गश्ती और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। इस संबंध में, अपार्टमेंट के निवासी और सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी घनश्याम सिंह की बेटी सुकृति ने स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। घटना से घर वालों में दहशत है।