Alamnagar Assembly Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिहाज से आलमनगर सीट काफी अहम मानी जाती है। इस सीट को मुस्लिम बहुल इलाका कहा जाता है, जबकि यहां यादव वोटरों की संख्या भी निर्णायक भूमिका निभाती है। इसके अलावा राजपूत, ब्राह्मण, कोइरी, कुर्मी, रविदास और पासवान समुदाय के वोटर भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं।

आलमनगर सीट की खास बात यह है कि 1995 से लेकर 2020 तक लगातार जेडीयू के नरेंद्र नारायण यादव ने यहां विजय का परचम लहराया है। गरीब तबके की मदद करने और क्षेत्र में मजबूत पकड़ रखने के कारण वे यहां के सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक माने जाते हैं।

Bihar Election Result 2025 LIVE: बिहार में NDA या महागठबंधन कौन मारेगा बाजी?

उम्मीदवारपार्टीनतीजावोटवोट प्रतिशत (%)
नरेंद्र नारायण यादवजेडीयू (JDU)जीते1,02,51748.17%
नवीन कुमारआरजेडी (RJD)दूसरे स्थान पर73,83734.69%
सुनीला देवीएलजेपी (LJP)तीसरे स्थान पर9,2874.36%

2020 विधानसभा चुनाव: जेडीयू की बड़ी जीत

2020 के चुनाव में जेडीयू प्रत्याशी नरेंद्र नारायण यादव ने आलमनगर सीट से जीत हासिल की थी। उन्हें 1,02,517 वोट मिले थे। आरजेडी उम्मीदवार नवीन कुमार दूसरे स्थान पर रहे, जबकि एलजेपी प्रत्याशी सुनील देवी को 9,287 वोट मिले थे।

2015 विधानसभा चुनाव: लगातार जीत का सिलसिला बरकरार

2015 में भी नरेंद्र नारायण यादव (जेडीयू) ने जीत दर्ज की थी। उन्हें 87,962 वोट मिले थे। दूसरे पायदान पर लोजपा प्रत्याशी चंदन सिंह रहे, जिन्हें 44,086 वोट प्राप्त हुए थे।

उम्मीदवारपार्टीनतीजावोटवोट प्रतिशत (%)
नरेंद्र नारायण यादवजेडीयू (JDU)जीते87,96245.74%
चंदन सिंहएलजेपी (LJP)दूसरे स्थान पर44,08622.93%
शशि भूषण सिंहनिर्दलीयतीसरे स्थान पर18,9199.84%

2010 विधानसभा चुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी को हराया

2010 के चुनाव में जेडीयू के नरेंद्र नारायण यादव ने कांग्रेस उम्मीदवार लवली आनंद को हराया था। लवली आनंद को 22,622 वोट मिले थे और वे दूसरे स्थान पर रहीं। तीसरे स्थान पर लोजपा प्रत्याशी शशि भूषण सिंह रहे।

उम्मीदवारपार्टीनतीजावोटवोट प्रतिशत (%)
नरेंद्र नारायण यादवजेडीयू (JDU)जीते64,96742.16%
लवली आनंदकांग्रेस (INC)दूसरे स्थान पर22,62214.68%
शशि भूषण सिंहएलजेपी (LJP)तीसरे स्थान पर21,61214.02%

Bihar Election Commission Result 2025 LIVE: यहां जानें चुनाव आयोग की वेबसाइट पर कौन चल रहा आगे