उत्तर प्रदेश उपचुनाव की तारीखें आगे बढ़ाए जाने पर सपा चीफ अखिलेश यादव का बयान सामने आ गया है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल (X) पर लिखा,”टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे।” उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर उपचुनाव 13 नवंबर को होने थे, लेकिन अब तारीख आगे बढ़ा कर 19 नवंबर कर दी गई है। इससे पहले मिल्कीपुर विधानसभा पर चुनाव को भी आगे बढ़ा दिया गया था। 

अखिलेश यादव ने क्या कहा? 

अखिलेश यादव ने लिखा,”पहले मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला, अब बाक़ी सीटों के उपचुनाव की तारीख़ टल गई है, भाजपा इतनी कमजोर कभी न थी।” उन्होंने आगे लिखा,”दरअसल बात ये है कि उत्तर प्रदेश में ‘महा-बेरोज़गारी’ की वजह से जो लोग पूरे देश में  काम-रोज़गार के लिए जाते हैं, वो दिवाली और छठ की छुट्टी लेकर उप्र आए हुए हैं, और उपचुनाव में भाजपा को हराने के लिए वोट डालनेवाले थे। जैसे ही भाजपा को इसकी भनक लगी, उसने उपचुनावों को आगे खिसका दिया, जिससे लोगों की छुट्टी ख़त्म हो जाए और वो बिना वोट डाले ही वापस चले जाएं। ये भाजपा की पुरानी चाल है कि हारेंगे तो टालेंग।”

d

डिंपल यादव ने भी उठाए सवाल

समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने भी उपचुनाव की तारीख बढ़ाने पर सवाल उठाते हुए कहा, “मुझे जानकारी मिली है कि चुनाव की तारीख (यूपी उपचुनाव) बदल गई है। कुछ ऐसा हो रहा है जिसकी वजह से यह बदलाव हुआ है। अब यह 20 नवंबर को होगा। मुझे लगता है कि ये तारीखें इसलिए बदली गई हैं क्योंकि सपा अच्छा प्रदर्शन कर रही है, यूपी और महाराष्ट्र की उन सीटों पर जहां वह चुनाव लड़ रही है।”

यूपी में बंद होने जा रहे हैं 27000 प्राइमरी स्कूल? राज्य सरकार के बेसिक शिक्षा विभाग ने दी इस पर प्रतिक्रिया

जानकारी सामने आई है कि कांग्रेस, भाजपा, बसपा, रालोद और अन्य राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय दलों के अनुरोध पर चुनाव आयोग ने तीन राज्यों केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनावों को 13 नवंबर से 20 नवंबर तक बढ़ाया है।